रामायण की कहानी को सत्य - TopicsExpress



          

रामायण की कहानी को सत्य की असत्य पर विजय और धर्म की अधर्म पर विजय बताया जाता है लेकिन कैसे ? 1. दशरथ ने राम को चौदह वर्ष का वनवास और भरत को राजगद्दी सौंपी । चलो राम एक आज्ञाकारी पुत्र था और पिता की आज्ञा मानते हुए चौदह वर्ष के वनवास पर गया तो फिर वनवास से आने के बाद राम ने राजपाठ किसलिए स्वीकार किया जबकि उसके पिता ने भरत को राजपाठ सौंप दिया था ? क्या यह पिता की आज्ञा का उल्लंघन नहीं था ? 2. जब भरत पिता द्वारा दिए गए राजपाठ को राम को सौंप देता है तो क्या वो अपने पिता और माता की आज्ञा का उल्लंघन नहीं करता है ? 3. अपने माता पिता की पूर्व अनुमति के बिना सीता के स्वयंवर में जाना और शादी करना कौन से धर्म का पालन था ? 4. बाली का छिपकर वध करना कौन से असत्य पर सत्य की विजय थी ? 5. माना रावण बहुत ही अधर्मी, दुष्ट और पापी था तो सीता का अपहरण करने के बाद भी राम ने बार बार रावण के पास दूत क्यों भेजे थे संधि करने के लिए ? अगर रावण पापी और दुष्ट था तो फिर राम ने क्यों इस बात की प्रतीक्षा की कि रावण उसकी पत्नी का हरण करें तब ही उस पर आक्रमण किया जाये ? क्यों नहीं राम ने खुद ही आक्रमण की शुरुआत की ?अगर रावण राम की पत्नी को वापिस कर देता तो क्या रावण सज्जन हो जाता ? 6. सीता को पवित्रता साबित करने के लिए अग्नि परीक्षा देने के लिए मजबूर करना कौन से धर्म की अधर्म पर विजय थी ? 7. अग्नि परीक्षा देने के बावजूद गर्भवती पत्नी को वन में छोड़ना कौन से धर्म की रक्षा थी ? 8. यज्ञ के घोड़े की रक्षा के लिए अपनी पूरी सेना के साथ दो बच्चों से भिड जाना कौन से धर्म की रक्षा थी ?
Posted on: Tue, 24 Sep 2013 05:03:59 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015