please pura jarur padhiye. I Am Proud To Be A - TopicsExpress



          

please pura jarur padhiye. I Am Proud To Be A Hindu हिन्दू लड़की राधा एक मुस्लिम लड़के से प्रेम करती हैं ,, माँ बाप ने बहुत समझाया की बेटी निबाह नहीं पायेगी ,, पर राधा ने कहा कि"क्या फर्क है हिन्दू मुसलमान में" उसके खून का रंग भी लाल मेरे खून का रंग भी लाल .... घर वालों व् समाज के प्रबल विरोध के बाद भी मुस्लिम लड़के से प्रेम विवाह रचाती है ,,,शादी के बाद सब कुछ बहुतअच्छा चल रहा था हिन्दू लड़की का नाम भी बदला नहीं गया सास ससुर बहुत अच्छे निकले ..बहुत प्यार करते थे ...ससुराल में सबकी लाड़ली ..... लड़कीके माँ बाप उससे संबंध तोड़ चुके थे ...जब तब राधा अपने माँ बाप को याद करती और खबर भिजवाती थी कि मुस्लिम परिवार में मैं बहुत खुश हूँ कोई दिक्कत नहीं है फिर राधा के दो बच्चे हुए एक बेटा एक बेटी ...दो प्यारे बच्चों की परवरिश अच्छे से हुई बेटी बड़ी हुई शादी के लिए लड़का देखने की बात हुई ... तो पति और सास ससुर की बात सुन कर सन्न रह गयी पति और सास ससुर का निर्णय था कि बिटिया की शादी उसकी बुआ के बेटे से तय की जाएगी..... राधा ने विरोध किया कि बुआ का लड़का भाई होता है ,, पर दो टूक कहा गया वो हिन्दुओं में है मुस्लिम में नहीं राधा ने बेटी को कहा की बेटी तू विरोध कर इस बात का ,,, तो बेटी बोली माँ फूफी के लड़के जावेद से मैं प्यार करती हूँ राधा ने एक तमाचा मारा अपनी बेटी के मुंहपर और बोली,,,, नालायक वो तेरा भाई है तेरी बुआ का बेटा है,,,, बिटिया बोली वो आपके हिन्दू धर्म में होता है और मैं मुस्लिम हूँ अब राधा के पैरों के नीचे की ज़मीन निकल चुकी थी ,,, बाप की बात याद आई बेटा निबाह नहीं पायेगी ..... उसी रात में राधा ने आत्म ह्त्या कर ली क्यूंकि नमाज पढ़ना कबूल था,,बुर्का कबूल था ,,ईद .. रमजान कबूल था... पर अपनी बेटी की शादी उसकी बुआ के लड़के से कबूल नहीं कर पायी बाप की बात आखिरी पल में भी याद आ रही थी कि बेटी खून का रंग सबका एक होता है पर सोच अलग होती है तू निबाह नहीं पायेगी........... यही सच्चाई है..जिसे आपको हमको हम सबको सम्हाजना है और अपने समाज, देश और अपनों को समझाना है.. आपका अनजान मित्र
Posted on: Tue, 16 Jul 2013 15:34:58 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015