उत्तराखंड में हुई भीषण - TopicsExpress



          

उत्तराखंड में हुई भीषण तबाही में मारे गए लोगों की लाशों से धन और जेवर चुराए जाने की शिकायतें सामने आई हैं. केदारनाथ से बचाकर लाए गए बाबाओं के पास से एक करोड़ से ज्यादा की रकम राहत एजेंसियों के जवानों ने बरामद की है. ध्यान रहे कि यह बाबा लोग केदारनाथ के पंडे हैं. पंडों ने ये पैसे मारे गए लोगों की लाशों से लूटे हैं. केदारनाथ के इन बाबाओं के पास चुराए हुए जेवर और रुपए मिले हैं. इनमें से कुछ मिट्टी में सने हैं और कुछ भीगे हुए हैं. एक बाबा के पास उसकी अंगुलियों और हाथ के नाप से बड़ी अंगूठियां और चूड़ियां थीं. उसके पास ऐसे ही और जेवर भी मिले. पूछताछ में उसने बताया कि उसने तीर्थयात्रियों से ये जेवर लूटे. अमानवीयता की हदें पार करते हुए लाशों की अंगुलियां काटकर भी पंडों ने अंगूठियां निकाली हैं. एक बाबा के पास 62,000 नकद मिले, जो उसने ढोलक में छुपाए थे. एक के पास प्रसाद में छुपाकर रखे हुए 10 हजार रुपए नकद मिले. एक ने अपने कपड़ों में 1.2 लाख रुपए छुपाए हुए थे. जिंदा रहने पर तो इन पंडों ने श्रद्धालुओं को लूटा ही, मरने के बाद उनकी लाशों तक को नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे घोर अमानवीय धार्मिक पंडे और किस धर्म में हो सकते हैं !! BY : डॉ: दीपक श्रीवास्तव
Posted on: Mon, 24 Jun 2013 16:10:06 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015