कल मैने अपना प्रोफाइल - TopicsExpress



          

कल मैने अपना प्रोफाइल में मोदी जी के अंधभक्तों को जलाने के लिए कांग्रेस का फोटो नहीं लगाया था मेरा मिशन कुछ और था अब वो सफल भी हो गया है मैं कल एक दिन के लिए जानबूझकर कांग्रेसी बना था क्योंकि मुझे जासूसी करनी थी और सफलता भी मिल गयी,,,,,, मामला ये था की कल मेरे जनार्दन मिश्रा भाई की एक पोस्ट ने मेरे को ये करने पर विवश किया था,,,,, चोंकियेगा मत अगर आपकी वाल पर आपकी ही profile से अश्लील फोटो अपलोड की गयी हो। दोस्तों अचानक पोस्ट हो रही अश्लील फोटो से आप सभी परेशान होंगे। और हैरानी तो आपको जब होगी जब आपको ये लगेगा की फोटो पोस्ट करने वाला आपका ही मित्र है। आपको शायद पता भी नहीं होगा कि जिसको आप ब्लाक कर रहे हैं वो आपका ही मित्र है और पक्का मोदी समर्थक। फिर आप सोचेंगे कि उसने मोदी समर्थक होने के बाद भी मोदी जी के विरुद्ध पोस्ट की वो भी उनके group pages पर। मजबूरन फिर आपको उसे ब्लाक करना पड़ेगा। लेकिन क्या आप जानते है कि उसका कसूर क्या था ? उसने सिर्फ इन photos के ऊपर का मुक्तावस click क्र दिया था। मित्रो अभी 3 बजे मैंने ये चेतावनी जारी की थी जिस पर सिर्फ कुछ ही लोगो ने अमल किया। पूरी घटना की पुष्टि के लिए मैं काफी घंटो से पता करने की कोशिश कर रहा था। मुझे जो जानकारी मिली है उसे जानकर आप भी चोंक जायेंगे। आप कल्पना भी नहीं कर सकते की लुच्चो से भरी कांग्रेस पार्टी ये सब भी कर सकती है। आपको पता होगा कि कुछ दिन पहले अख़बार और मीडिया में ये खबर आई थी कि राहुल गाँधी ने फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर मोदी की लोकप्रियता का पता लगाने के IT इन्जिनीअर्स की टीम को बुलाया था। दरअसल वो टीम नहीं Pratesh Patel जैसे भाड़े के टट्टू थे जिन्हें पैसे देकर ये सब करवाया जा रहा है। जो इन कांग्रेसी भाड़े के tattuo के इरादे सुबह ही भांप गया था। मैं उनकी तरह IT इन्जिनेअर तो नहीं हूँ लेकिन इन्टरनेट का कीड़ा जरूर हूँ। दिए गए link की जब मैंने तहकीकात की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आये। जो निम्न प्रकार हैं: 1. जिन profile से ये अश्लील फोटो upload हो रहे हैं उनमे से ज्यादातर मोदी समर्थक है। 2. मैं दोपहर से अब तक 343 अलग अलग IP adress trace कर चुका हूँ जिनमे से ज्यादातर delhi और noida से हैं। 3. हर एक IP adress से लगभग 25 से 30 fake profile बनाई गयी हैं। अब प्रश्न उठता है कि ये काम कैसे कर रहा है.? तो चलिए ये भी जानिए। आपने देखा होगा कि हर अश्लील फोटो के ऊपर या नीचे एक link दिया गया है। दरअसल ये link एक shorten URL है जिसे इन भाड़े के कुत्तो ने एक खास software के जरिये विशेष meta code से attach कर दिया है। जब हम या हममे से कोई फेसबुक यूजर इस link पर उत्सुक्तावश click कर देता है तो ये code virus की तरह काम कर कर आपकी ही profile से आपके द्वारा like या joined किये गए पेज पर पहले से ही तैयार अश्लील फोटो को लिंक के साथ पोस्ट कर देता है और आपको पता भी नहीं चलता। ये जरूरी नहीं कि upload कि गयी फोटो आपको भी दिखाई दे। हम कह सकते हैं कि एक प्रकार से आपका facebook acount हैक हो गया है। इन fake profiles ने अपना काम कर दिया है बाकी काम आपकी खुद कि profile कर रही है। हम अपने ही दोस्तों को विरोधी समझ कर block करते जा रहे हैं जो ये कांग्रेसी चाहते हैं। सोचिये ये कितनी गहरी साजिश है। जरा सी fake profiles ने कितने मोदी समर्थको को block करा दिया होगा। मुझे भी शायद इस शाजिस का पता ना चलता अगर मैं अपने मोदी समर्थक मित्र से चैट के जरिये ये ना पूछता "कि तुमने ऐसा क्यों किया...?" उसके जवाब से मैं समझ गया की हो ना हो ये कांग्रेस्सियों की नीचता से भरी चाल है। जिसका पर्दाफाश करना बेहद जरूरी है वरना धीरे धीरे हम अपने सारे मित्र खो देंगे। बहुत tricks का इस्तमाल करने के बाद मुझे इसका तोड़ मिल गया है। जिन मित्रो ने काम के वशीभूत होकर उन लिंक पर click कर दिया है वो अब ये करें: 1. पहले अपने facebook acount से logout करें। 2. कंप्यूटर या मोबाइल को switch off कर दे। 3. 3-4 minute बाद switch on करें। 4. पूरे कंप्यूटर या mobile को antivirus से full scan करें। (java mobile यूजर इस step को छोड़ सकते हैं) 5. Browser की सेटिंग में जाकर cookies and cache को clear करें। 6. फेसबुक पर login करें और बिना समय गवाए अपना password बदल ले। 7. भविष्य में कभी भी shorten URL पर click ना करें। 8. ये confirm कर ले कि दिए गए URL से पहले www या http लिखा है और उसके बाद website का नाम। दोस्तों मैंने इस साजिश का पर्दफाश करने में बहुत मेहनत की है मेरी इस पोस्ट को व्यर्थ ना जाने दे। कट पेस्ट कॉपी कुछ भी करें पर इसे share जरूर करें। आपके Like और कमेंट्स मेरा साहस बढ़ाएंगे। धन्यवाद.
Posted on: Wed, 31 Jul 2013 01:04:42 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015