मोदी ने मुस्लिम समाज की - TopicsExpress



          

मोदी ने मुस्लिम समाज की सुनी, पर क्या मुस्लिम भी सुनने को राजी हैं?? सच्चर समिति में रह चुके विशेष अधिकारी सैयद ज़फर महमूद ने मुस्लिम समुदाय के 150 लोगों के साथ मिलकर मोदी से मुलाक़ात की है। मोदी को महमूद मुस्लिम्स की दंगो और उनकी समस्याओं के बारे में जब बता रहे थे तो मोदी उन्हें बहुत ध्यान से सुन रहे थे और भरोसा दिया कि वो उन पर विचार करेंगे। मिलने के बाद महमूद ने कहा है कि मोदी द्वारा उनके विचारों को गंभीरता से लिए जाने पर वो काफी खुश हैं। पहले वो (महमूद) जाना नहीं चाहते थे, पर बाद में सोचा कि मोदी से मिलना चाहिए और बताना चाहिए कि.... भारत के मुस्लिम समुदाय की क्या सोच है?? और भाजपा से उनकी क्या शिकायतें है??.... क्यूँ मुस्लिम भाजपा और मोदी से दूर है??.... "मैं बहुत खुश हूँ कि मेरे व्याखान को मोदी और अन्य लोगों ने बड़ी गंभीरता से लिया और ध्यान से सुना"...... कश्मीर के एक युवक ने मोदी से शिकायत की कि CBI और NIA मुस्लिम समुदाय के निर्दोष लोगों को निशाना बना रहे हैं.... जिस पर मोदी ने कहा कि वो खुद और कश्मीरी CBI से प्रताड़ना के बारे में एक समान हैं।...... प्रश्न इस बात का है कि मुस्लिम समुदाय मोदी को हत्यारे के रूप में देखता है... फिर भी मोदी ने तो मुस्लिम समुदाय की शिकायते सुन ली, मगर मुस्लिम समुदाय क्या कुछ सुनने के लिए तैयार है...... कौन सुनेगा उस समुदाय की तरफ से? कश्मीरी युवक ने अपना दर्द बताया.... पर कौन सुनेगा और बताएगा कि.... 1. कश्मीर से हिन्दुओं को मुस्लिम समुदाय ने क्यूँ निकाल कर बाहर कर दिया और उन्हें वापस कश्मीर में लेने के लिए मुस्लिम समुदाय ने कोई पहल क्यूँ नहीं की? 2. क्या मुस्लिम समुदाय सुनेगा और बताएगा कि ओवैसी की खुले आम हिदुओं को क़त्ल करने की धमकी पर सारा मुस्लिम समुदाय चुप क्यूँ रहा और आज तक किसी ने आवाज़ क्यूँ नहीं उठाई?? 3. श्री केदार नाथ धाम तबाह हो गया, पर किसी मुस्लिम की आँख से एक आंसू भी क्यूँ न निकला??? 4. कौन सुनेगा और बताएगा कि एक आतंकी की बनायीं हुई बाबरी मस्जिद के लिए श्री राम मंदिर के निर्माण का रास्ता क्यूँ रोके हुए है मुस्लिम समुदाय?? बहुत सी बातें हैं ,जो मुस्लिम समुदाय को सोचनी चाहिए... बिना सुने और विचार करना चाहिए कि क्या मुस्लिम समुदाय ने सही मायने में देश की मुख्य धारा में जुड़ने की कोशिश की है.... जो पार्टी मुस्लिम समुदाय को आरक्षण दे दे, बस वो ठीक है और भाजपा ना दे तो वो सांप्रदायिक है, क्यूँ??? महमूद साहेब, एक अलग छवि बना कर बैठे थे ना मोदी के बारे में. तस्सली हो गयी जानकर कि मोदी क्या है??? अब आप बताये कि इसी मोदी की हत्या अगर इशरत या सोहराबुद्दीन के हाथों हो जाती तो आप क्या खुश होते??? बस डर ये है कि आपको आपका ही समाज बहिष्कृत न कर दे... जैसे वस्तानावी को कर दिया था, जो मानसिक संकीर्णता का सबसे बड़ा उदहारण था मुस्लिम समुदाय का। पूरे मुस्लिम समुदाय को बरगलाया हुआ है मोदी और भाजपाके खिलाफ, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। महमूद साहेब मंथन कीजिए और पता कीजिए कि.... मुस्लिम समुदाय की सोच कहाँ तक जायज है और आपके समुदाय का असली मित्र कौन है और शत्रु कौन है??? अपने विचार जरा नितीश कुमार को भी बता दीजिये जो मोदी के नाम से जल भुन गया और भाजपा से अलग हो गया। @B
Posted on: Tue, 02 Jul 2013 12:59:16 +0000

Trending Topics




© 2015