आज एक बात सिद्ध हो गयी कि - TopicsExpress



          

आज एक बात सिद्ध हो गयी कि मोदी वहाँ गांधीनगर में बैठे हुए पूरे देश पर नज़र रखते हैं..वो बोलते नहीं, इसका ये मतलब नहीं कि उनको कुछ पता नहीं ..उन्होंने आज जिस तरह से राजस्थान की गहलोत सरकार की बखियां उधेड़ी,उससे मोदी की देश के प्रत्येक प्रदेश की जानकारी का पता चला. सबसे पहले तो बोले: भाइयो, आजकल बाज़ार में कैंचियों की कमी हो गयी है...5 साल तक जनता की जेब काटने वाले अब कैंची हाथ में लेकर उदघाटन करते घूम रहे हैं. खूब तालियाँ बजी इस बात पर. उसके बाद मोदी ने बताया कि किस तरह से पप्पू बिना गहलोत को बताये गोपालगढ़ पहुँच गया और वो भी चोरी की Motorbike पर ...साथ ही Minority कमीशन से लेकर मानवाधिकार आयोग तक और सुप्रीम कोर्ट से लेकर राजस्थान हाईकोर्ट तक की रिपोर्ट का जिक्र भी किया कि कैसे इन सब ने गहलोत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं...साथ ही 2002 पर छाती पीटने वाली खान्ग्रेस और मीडिया के मुंह पर तमाचा मारते हुए मोदी ने याद दिलाया कि राजस्थान में 5 साल में 25 बड़े दंगे हो चुके हैं. मोदी ने जनता से पूछा: जिस सरकार को खुद शहजादा से लेकर सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट तक विश्वास नहीं करते, क्या उसे आप राजस्थान में रखना चाहेंगे ? लाखों की भीड़ बोली: नहीं मोदी बोले: तो उखाड़ फेंको सदा सर्वदा के लिए. इसके अलावा एक और बड़े पते की बात मोदी ने बतायी...उन्होंन े पप्पू द्वारा ISI के मुसलमान युवकों से संपर्क में रहने वाले बयान के बारे में एक खुलासा किया... बोले: भाइयो, मैंने इस बारे में पता लगाया. तब ये बात सामने आई कि राजस्थान में एक पुलिसवाला है जो खान्ग्रेस का टिकट पाने की जुगत में लगा हुआ है ..उससे शहजादे की मुलाक़ात हुई तो उसने खुश करने के लिए ये ISI वाली कहानी सूना दी और शहजादे ने उसे रैली में जनता को अपने version के साथ पेश कर दिया. मोदी ने सीबीआई पर भी निशाना साधा... कहा: जैसे ही कांग्रेस को अहसास हुआ कि राजस्थान में इस बार लौटना मुश्किल है तो गुलाबचंद कटारिया जी को सीबीआई के ज़रिये फंसा दिया. लेकिन सच तो ये है कि उनका Target वसुंधरा जी हैं.. आज PM के ऊपर सीधे सीधे आरोप और उनके खिलाफ पक्के सबूत है coal scam में ..कल्पना कीजिये अगर ऐसे आरोप और सबूत नरेन्द्र मोदी या वसुंधरा राजे या शिवराज सिंह या रमन सिंह के खिलाफ होते तो क्या सीबीआई ऐसे ही चुप रहती ? नहीं, हम सब को जेल में डाल देती लेकिन PM के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रही. मैं यहाँ महाराणा प्रताप की धरती से खान्ग्रेस को कहना चाहता हूँ- सिर्फ 6 महीने और हैं, 200 दिन भी नहीं बचे अब तुम्हारे पास ..कर लो जो करना है, उसके बाद कांग्रेस मुक्त भारत बनना तय है. इस बात पर उपस्थित जनता ने ज़ोरदार समर्थन किया. # NaMoInUdaipur # ModifyRajasthan
Posted on: Sun, 27 Oct 2013 03:51:04 +0000

Trending Topics



ody" style="min-height:30px;">
GOOD NEWS!!! Kossan Rubber Industries Berhad NOW HIRING Marketing
More Hollywood excrement, this time from Robert Redford. I love
I just got this email from a real estate broker i know: please
★Want to lose more than a stone in weight?★ ★ Want to lose
We are REFINISHING the Group Exercise Studio Floors and the

Recently Viewed Topics




© 2015