शिक्षामित्र नहीं जानते - TopicsExpress



          

शिक्षामित्र नहीं जानते राष्ट्रपति का नाम Updated on: Wed, 26 Jun 2013 07:22 PM (IST) निज प्रतिनिधि, फीरोजाबाद : परिषदीय स्कूलों में बच्चे क्या सीख रहे हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि स्कूलों में पढ़ाई का जिम्मा विभाग ने जिन पर छोड़ रखा है वो देश के राष्ट्रपति का नाम तक नहीं जानते हैं। बुधवार को इसका प्रत्यक्ष प्रमाण जिलाधिकारी दफ्तर में मिला। एक शिक्षामित्र राष्ट्रपति का नाम तक नहीं बता सके। राइटर की मांग कर रहे शिक्षामित्र के इस सामान्य ज्ञान पर जिलाधिकारी ने इन्हें वापस लौटा दिया। बुधवार को जिलाधिकारी दफ्तर में पहुंचे प्राथमिक विद्यालय सिंहपुर एका के एक शिक्षामित्र ने शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए राइटर की मांग की। विकलांग शिक्षामित्र की व्यथा को सुनकर जिलाधिकारी इनकी मांग पर भी सुनवाई करती, लेकिन अचानक जिलाधिकारी ने शिक्षामित्र से राष्ट्रपति का नाम पूछ लिया। डीएम संध्या तिवारी द्वारा राष्ट्रपति का नाम पूछने पर यह शिक्षामित्र इधर-उधर देखने लगे। काफी देर सोचने के बाद भी शिक्षामित्र राष्ट्रपति का नाम नहीं बता सके। इस सामान्य ज्ञान पर डीएम भी खफा हुई तथा शिक्षामित्र को वापस लौटा दिया। शिक्षामित्र ने जिला विद्यालय निरीक्षक दफ्तर में भी प्रार्थना पत्र दिया हुआ है। जब शिक्षामित्रों का हाल यह है तो आखिर परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का क्या हाल होगा।
Posted on: Wed, 26 Jun 2013 16:00:43 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015