'सरकार मंदिरों का सोना - TopicsExpress



          

'सरकार मंदिरों का सोना जब्त करेगी तो होगा व‌िरोध' .......................................... मंदी से न‌िपटने के ल‌िए मंद‌िरों का सोना ग‌िरवी रखने पर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा क‌ि अगर सरकार ऐसा कदम उठाती है तो भाजपा इसका व‌िरोध करेगी। स्वामी बोले भाजपा सोने के आयात से बढ़े चालू खाता घाटे को कम करने की कवायद के तहत मंदिरों का सोना जब्त करने के खिलाफ है। बीजेपी केंद्र सरकार की किसी भी ऐसी पहल का विरोध करेगी। सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि सरकार को कतई ऐसा नहीं करना चाहिए। यह राष्ट्रविरोधी कार्रवाई है। अगर ऐसा हुआ तो बीजेपी पुरजोर विरोध करेगी amarujala/news/samachar/national/swamy-statement-on-temple-gold/ ............
Posted on: Sun, 01 Sep 2013 13:22:53 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015