राहुल गांधी के खिलाफ - TopicsExpress



          

राहुल गांधी के खिलाफ सम्‍मन जारी राहुल गांधी कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चंडीगढ़ की जिला अदालत ने दस्ती सम्मन जारी किये हैं. ये सम्मन खुद अदालत का कर्मचारी राहुल गांधी के निवास पर जाकर उन्हें सौपेंगा. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने साल 2011 मैं उत्तर प्रदेश के फूलपुर में चुनावी सभा में बोलते हुए कहा था, कि ‘कब तक दिल्ली और पंजाब जाकर मजदूरी करोगे, कब तक महाराष्ट्र जाकर भीख मांगोगे.’ ये टिपण्णी राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश और बिहार से बाहर नौकरी करने वालों पर की थी. इस टिप्‍पणी के बाद राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दायर की गई थी, लेकिन राहुल गांधी कभी भी अदालत में पेश नहीं हुए. याचिकाकर्ता वकील अरविंद ठाकुर का कहना है, देखिये राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को भिखारी बोलकर उनका अपमान किया था. अब तक इस केस में आठ तारीखें लग चुकी हैं मगर राहुल गांधी कभी अदालत नहीं आये. अब अदालत ने इनके खिलाफ दस्ती सम्मन जारी किये हैं जो हम कल खुद जाकर दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत के कर्मचारी से सर्व कराएंगे. अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें. आप दिल्ली आजतक को भी फॉलो कर सकते हैं. Web Title : chandigarh court issues summons against rahul gandhi over beggar remark Keyword : Chandigarh Court, Summons, Rahul Gandhi, Beggar remark और भी... aajtak.intoday.in/story/chandigarh-court-issues-summons-against-rahul-gandhi-over-beggar-remark-1-740858.html
Posted on: Tue, 03 Sep 2013 11:55:51 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015