'प्राकृति का - TopicsExpress



          

'प्राकृति का अतिक्रमण' ये जो माँ कहर बरपा रही है इसके जिम्मेदार हम खुद ही हैं ...दोष भगवान् को देते हैं ... अपनी धन लोलुपता के बढ़ते हमने उसका अतिकर्मण जो किया है ! जो वृक्ष इस बहाव को थामने में मदद करते थे उनका क़त्ल जो किया है. जहां जहां से हमारी नदियाँ बहती थी वहाँ हमने खेत, आवास और होटल जो बना लिए हैं जिसके कारण उनका असली रास्ता हमने बाँध दिया है. कभी कभी उनका भी दिल करता है पुरानी राहो पे चलने का...और जब वो चलती है तो उन्हें अपने रास्ते में बाधाएं दिखाई पड़ती हैं...और राह में आई बाधा को हम भी तो हटाते हैं फिर वो क्यूं ना हटायें... आज दिल्ली में भी बिल्डरों ने यमुना मैया पे हमला बोला हुआ है....भुगतेंगे वहाँ भी ईश्वर आपदाग्रस्त लोगों की नादानियां क्षमा करते हुए मदद करें और हमारे राजनीतिज्ञ इस मुद्दे पे राजनीति ना करें ऐसी कामना सहित 'त्राहि माम' ....'कुंवर अमित सिंह'
Posted on: Wed, 19 Jun 2013 13:34:07 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015