21 नवम्बर को सुबह 8 बजे से - TopicsExpress



          

21 नवम्बर को सुबह 8 बजे से आगरा में होने वाली मोदी की विशाल रैली से पहले आगरा के चायवाले समाजवादी पार्टी के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. सपा नेता नरेश अग्रवाल के एक बयान ने उनकी पार्टी का खेल बिगाड़ दिया है. इंडिया टुडे के अनुसार: BSNL स्टेडियम स्थित चाय बेचने वाले बिहारी लाल कहते हैं: नरेश अग्रवाल से मैं पूछना चाहता हूँ कि क्या हम चायवाले इंसान नहीं होते ? जब कोई छोटा आदमी अपनी मेहनत और काबलियत से ऊपर बढ़ता है तो बड़े लोग उससे जलने लगते हैं. नरेन्द्र मोदी से नरेश अग्रवाल जैसे लोग जल रहे हैं.. मोदी अपने गरीबी के दिन नहीं भूले हैं और उन्हें PM बनने से कोई नहीं रोक सकता. लोहा मंडी में लकड़ी का बना चाय स्टाल चलाने वाले जीतू का कहना था: जब से मुझे पता चला है कि नरेन्द्र मोदी बचपन में चाय बेचा करते थे और अब वो PM बनने जा रहे हैं, तब से मैं बहुत गौरान्वित महसूस करने लगा हूँ और मैंने अपने ग्राहकों को 1 रुपैया कम में चाय बेचनी शुरू कर दी है ...मैं ऐसा तब तक करता रहूँगा जब तक चुनावों में मोदी जीत नहीं जाते. दिल्ली गेट स्थित कमल ने तो अपने स्टाल का नाम ही नमो टी स्टाल रख दिया है. उनका कहना है: मैं अपने ग्राहकों से कहता हूँ कि वो मोदी जी को PM बनाने के लिए वोट दें. इसके साथ ही मैं उन्हें डिस्काउंट भी देता हूँ. आगरा के सभी चाय बेचने वाले जल्दी ही एक मीटिंग भी करने वाले हैं जिसमें strategy बनायी जायेगी कि हम सब किस तरह से मोदी जी को PM बनाने में मदद कर सकते हैं. तो दोस्तों, इससे पहले कभी देखा है किसी नेता को PM बनाने के लिए आम जनता में इतना उत्साह ? महत्वपूर्ण बात ये है कि ये लोग बीजेपी से जुड़े हुए नहीं हैं..इनका जुड़ाव सिर्फ मोदी से है और वो भी भावनात्मक रूप से.. जिसके साथ इतने लोगों का विश्वास और प्रार्थनाएं हों, उसका खान्ग्रेस और उसके पिट्ठू क्या मुकाबला कर पायेंगे ?
Posted on: Thu, 21 Nov 2013 05:19:15 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015