AAP Sting कुछ महत्वपूर्ण - TopicsExpress



          

AAP Sting कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न; १.यह CD इस समय जारी होने के पीछे क्या उद्देश्य है?दिल्ली चुनाव के नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख थी १६.११.१३.उसका अगला दिन रविवार था.सोमवार से CD आने चालू हुए है.तो क्या CD जारी करने या करवाने वाले को ये शक था कि अगर यह १६.११.१३ के पहले आ जाता और सच्चा पाया जाता तो आम आदमी पार्टी अपना प्रत्याशी बदल देती.तो क्या वो केवल यह चाहते है कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अपना नाम वापस ले ले क्योंकि नाम वापस लेने का समय अभी बचा है.वैसे कल बीजेपी के नेता सिद्धार्थ सिंह का यह बयान भी है कि अरविन्द केजरीवाल को चुनाव नहीं लड़ने की घोसना करनी चाहिए.तो क्या इस CD को जानबूझकर नामांकन दाखिल होने के अंतिम तारीख के बाद और नामांकन वापिस लेने के तारीख से पहले इसी उद्देश्य से जारी किया गया है? २. काला धन क्या होता है.वही धन जिसकी जानकारी सरकार के पास नहीं होती.जब कुमार विश्वास ने उस ५०००० की रसीद दे दी और अपने खातों में दिखा दिया तो वह काला धन कैसे हुआ?क्या बैंक लाखो रूपया नगद नहीं लेती? बैंक हमसे पूछती तो नहीं कि हमने वो पैसा कैसे कमाया है? क्या चोरी की है या डाका डाला है? हाँ लेकिन जैसे ही हम पैसा बैंक में जमा करते है वह सरकारी निगाह में आ जाता है और सरकार जब चाहे हमसे पूछ सकती है कि हमने वो पैसा कैसे कमाया?ठीक वही कुमार के लिए भी लागू होता है.जब कुमार ने वह पैसा दिखा दिया तो गेंद सरकार के पाले में चली गयी.वो काला धन कैसे हुआ? ये सारी कवायत हमारा ध्यान बटाने और उकसाने के लिए किया जा रहा लगता है. इसलिए दिल कि बजाय इन सभी प्रश्नो पर दिमाग से विचार कर निर्णय करें.
Posted on: Fri, 22 Nov 2013 07:32:33 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015