ACHHE DIN AA GAYE! Every word is true. For so many years - TopicsExpress



          

ACHHE DIN AA GAYE! Every word is true. For so many years Mughals ruled this country. Now there will be a ‘Hindu’ who will rule this country. Nehru, Gandhi sold this country. Now there is a leader who will allow us to walk tall in this world. Those who are asking for accounts for last hundred days have not been able to give a single answer for- -55 Karods given to Muslims by Gandhi -Nehrus order to Vallabhbhai Patel not to draw proper boundary in Kashmir -Nehrus complete lack of understanding of war games by China in 1962 and loss of our territory -the mismanagement of coal scam -Arrest of Rahul Gandhi in USA for carrying million dollars cash -questions, questions, questions but no answers. Please keep up the good work of circulating this poem. A word spoken in wrath is the sharpest sword; covetousness is the deadliest poison; passion is the fiercest fire; ignorance is the darkest night. (Lord Buddha) Subject: A lovely poem ( Achhe Din Ayange) जो पढ़ सके न खुद किताब मांग रहे है, खुद रख न पाए वे हिसाब मांग रहे है। जो कर सके न साठ साल में कोई विकास वे सौ दिनों में ही जवाब मांग रहे है। - आज गधे गुलाब मांग रहे है, चोर लुटेरे इन्साफ मांग रहे है। जो लुटते रहे देश को 60 सालों तक, सुना है आज वो 1OO दिन का हिसाब मांग रहे है? जब 3 महीनो में पेट्रोल की कीमते 7 रुपये तक कम हो जाये, जब जब 3 महीनो में डॉलर 68 से 60 हो जाये, जब 3 महीनो में सब्जियों की कीमते कम हो जाये, जब 3 महीनो में सिलिंडर की कीमते कम हो जाये, जब 3 महीनो में बुलेट ट्रैन जैसे टेन् भारत में चलाये जाना को सरकार की हरी झंडी मिल जाये, जब 3 महीनो में सभी सरकारी कर्मचारी समय पर ऑफिस पहुचने लग जाये, जब 3 महीनो में काले धन पर एक कमिटी बन जाये, जब 3 महीनो में पाकिस्तान को एक करारा जवाब दे दिया जाए, जब 3 महीनो में भारत के सभी पडोसी मुल्को से रिश्ते सुधरने लग जाये, जब 3 महीनो में हमारी हिन्दू नगरी काशी को स्मार्ट सिटी बनाने जैसा प्रोजेक्ट पास हो जाये, जब 3 महीनो में विकास दर 2 साल में सबसे ज्यादा हो जाये, जब हर गरीबो के उठान के लिए जान धन योजना पास हो जाये. जब इराक से हज़ारो भारतीयों को सही सलामत वतन वापसी हो जाये! तो भाई अछे दिन कैसे नहीं आये??? वो रस्सी आज भी संग्रहालय में है जिस्से गांधी बकरी बांधा करते थे किन्तु वो रस्सी कहां है जिस पे भगत सिंह , सुखदेव और राजगुरु हसते हुए झूले थे? हालात. ए.मुल्क देख के रोया न गया... कोशिश तो की पर मूंह ढक के सोया न गया. देश मेरा क्या बाजार हो गया है ... पकड़ता हु तिरंगा तो लोग पूछते है कितने का है... वर्षों बाद एक नेता को माँ गंगा की आरती करते देखा है, वरना अब तक एक परिवार की समाधियों पर फूल चढ़ाते देखा है। वर्षों बाद एक नेता को अपनी मातृभाषा में बोलते देखा है, वरना अब तक रटी रटाई अंग्रेजी बोलते देखा है। वर्षों बाद एक नेता को Statue Of Unity बनाते देखा है, वरना अब तक एक परिवार की मूर्तियां बनाते देखा है। वर्षों बाद एक नेता को संसद की माटी चूमते देखा है, वरना अब तक इटैलियन सैंडिल चाटते देखा है। वर्षों बाद एक नेता को देश के लिए रोते देखा है, वरना अब तक मेरे पति को मार दिया कह कर वोटों की भीख मांगते देखा है। पाकिस्तान को घबराते देखा है, अमेरिका को झुकते देखा है। इतने वर्षों बाद भारत माँ को खुलकर मुस्कुराते देखा है। *********************************************
Posted on: Sat, 20 Sep 2014 13:12:35 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015