All angadiya capture by income tax at bombay central Rs 2,500 - TopicsExpress



          

All angadiya capture by income tax at bombay central Rs 2,500 crore seized from four trucks in Mumbai Last Updated: Tuesday, July 02, 2013, 09:05 Zee Media Bureau Mumbai: The Income-Tax Department and National Investigation Agency personnel on Monday night seized cash worth Rs 2,500 crore from four trucks here and detained 50 people. The trucks were apprehended from outside Mumbai Central railway station. According to reports, the cash was to be transported outside Mumbai territory to an unknown place on Gujarat Mail. Those detained with around 150 suitcases of cash are being grilled. Jewellery has also been seized, added reports. The IT officials were counting the cash at their head office in Scindia House in Ballard Estate in south Mumbai, which houses many other central government offices. 20cr looted in ahmedabad today from truck of an angdiya मुंबई में नोटों और गहनों से लदे चार ट्रक जब्त मुंबई मिरर | Jul 2, 2013, 08.45AM IST मुंबई।। इतना कैश कि आंखें फटी की फटी रह जाएं...! मुंबई में सोमवार रात एक छापे में चार ट्रकों से करीब 2500 करोड़ कैश और जूलरी बरामद की गई । नैशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक जॉइंट ऑपरेशन में रात करीब 9 बजे मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के बाहर ये ट्रक सीज किए। ट्रकों में लदे 1400 बोरों में यह कैश और जूलरी भरी हुई थी। अधिकारियों को शक है कि यह पूरा पैसा हवाला कारोबार से जुड़ा है। इस मामले में करीब 45 अंगाड़ियों (कूरियर वालों) को अरेस्ट किया गया है।अंगाड़िये पारंपरिक रूप से जूलरी एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का काम करते हैं। अधिकारियों के मुताबिक, यह पैसा मुंबई के अंगाड़ियों के जरिए गुजरात के अलग-अलग शहरों में भेजा जा रहा था। गुजरात मेल में ये बोरे लोड किए जाते, उससे पहले इन्हें जब्त कर लिया गया। सूत्रों के मुताबिक रेड के वक्त वीपी रोड पुलिस स्टेशन के कुछ पुलिसवाले इस कैश की सुरक्षा में लगे मिले। पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर राजेंद्र चौहान से इस बारे में और ज्यादा जानकारी ली जा रही है।
Posted on: Tue, 02 Jul 2013 08:29:03 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015