CARE नामक एक संस्था का - TopicsExpress



          

CARE नामक एक संस्था का विज्ञापन टीवी पर आ रहा है, जो "Ganga Rehabilitation Fund" के नाम पर उत्तराखंड में चन्दा एकत्रित कर रहा है. #CARE का वास्तविक नाम है Cooperative Assistance and Relief Everywhere, जबकि वास्तव में इसका नाम होना चाहिए था Christian Assistance and Relief Everywhere. प्राप्त ख़बरों के अनुसार जिस तरह तमिलनाडु में सुनामी की तबाही के बाद CARE और World Vision संस्था द्वारा गरीबों को मदद के नाम पर धर्मांतरण के मामले खुलकर सामने आए थे, कुछ- कुछ वैसा ही उत्तराखंड के मामले में होने की संभावना है. यह दोनों संस्थाएं भारी-भरकम बजट की अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं हैं, और पाकिस्तान की बाढ़ सहित विश्व की कई रिपोर्ट्स में इन पर धर्मांतरण के आरोप लगे हैं. इनकी कार्यप्रणाली एकदम आसान है - आपदा पीड़ित को मदद पहुँचाना और फिर धीरे से उसके कान में "तुम्हारे देवता कितने निकम्मे हैं कि वे तुम्हें बचा नहीं पाए, इसलिए ईसाई बन जाओ" फूँकना है. अतः उत्तराखंड की त्रासदी के बाद अब ऐसी संस्थाओं (CARE and World Vision) से भी सावधान रहने की जरूरत है. =========== Like page»»»»»»» भारत Vs INDIA««««««« ईसाई संगठनों के खिलाफ धर्मांतरण के मामले और जनता का गुस्सा अक्सर इसीलिए ढीला पड़ जाता है क्योंकि ये काम "सेवा" की आड़ में करते हैं, मीठी-मीठी भाषा में फुसलाते हैं और गरीब व्यक्ति पैसा लेने के बाद इनका विरोध करने की स्थिति में नहीं रहता.
Posted on: Sun, 30 Jun 2013 16:59:49 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015