Daily Current Affairs :16th August 2014 1) India created - TopicsExpress



          

Daily Current Affairs :16th August 2014 1) India created history on 14 August 2014 by winning the bronze medal in the 41stWorld Chess Olympiad held in Norway. This was for the first time India won a medal in the Chess Olympiad. Which country won the gold medal (open category) in this edition of Chess Olympiad? – China Explanation : 41st edition of Chess Olympiad was held from 1 to 14 August 2014 at Tromsø, a northern city in Norway. China won the gold medal in the open category for the first time by defeating Poland 3-1 in the 11th and last round. Hungary clinched the silver in open category while India won bronze medal after crushing Uzbekistan 3.5-0.5 in the final round. Indian players who represented the country in open category included Parimarjan Negi, Sethuraman, Sasikiran, Adhiban and Lalith Babu. Top three spots in women category were claimed by Russia, China and Ukraine respectively. Chess Olympiad is a biennial chess tournament in which teams from all over the world compete against each other. The event is organised by FIDE, which selects the host nation. Total number of 1,570 players participated at the 41st edition of Chess Olympiad, with 881 in the open and 689 in the women’s section. 1) भारत ने एक नया इतिहास रचते हुए शतरंज ऑलम्पियाड में पहली बार पदक जीतने का कारनामा 14 अगस्त 2014 को किया। भारत को 41वें विश्व शतरंज ऑलम्पियाड (41st World Chess Olympiad) के ओपन वर्ग में कांस्य पदक मिला। इस ऑलम्पियाड में ओपन वर्ग का स्वर्ण पदक किस देश ने जीता? – चीन व्याख्या : 41वें विश्व शतरंज ऑलम्पियाड का आयोजन 1 से 14 अगस्त 2014 तक नॉर्वे के उत्तरी शहर ट्रॉमसो (Tromsø) में किया गया। चीन ने ओपन वर्ग का स्वर्ण पदक 11वें और अंतिम दौर में पोलैण्ड को 3-1 से हराकर पहली बार जीता। हंगरी को इसी वर्ग का रजत पदक मिला जबकि भारत ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पहली कोई पदक जीतने हुए कांस्य पर कब्जा किया। उसने अंतिम दौर में उज़्बेकिस्तान को 3.5-0.5 से पराजित किया। ओपन वर्ग में जिन खिलाड़ियों ने भारत का प्रतिनिधित्व किया वे हैं – परिमार्जन नेगी, ललिथ बाबू, सेथुरमण, शशिकिरण और अधिबान। वहीं महिला वर्ग में प्रथम तीन स्थान क्रमश: रूस, चीन और यूक्रेन से हासिल किए। उल्लेखनीय है कि विश्व शतरंज ऑलम्पियाड का आयोजन हर दो वर्ष के अंतराल पर किया जाता है और इसमें विश्व भर के देश और खिलाड़ी भाग लेते हैं। इसका आयोजन शतरंज की शीर्ष संस्था फिडे (FIDE) कराती है। 41वें विश्व शतरंज ऑलम्पियाड में कुल 1,570 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें से 881 ओपन वर्ग और 689 महिला वर्ग में शमिल हुए। ………………………………………………………………………… 2) What is the name of the new scheme announced by the Prime Minister Narendra Modi on 15 August 2014 to help the poor in opening bank accounts, which will come with the facility of a debit card and an accidental insurance cover of Rs. 1 lakh? – ‘Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana’ Explanation : The Union Cabinet has already cleared the two-phase financial inclusion scheme under which bank accounts will be opened for 15 crore poor persons with an overdraft facility of Rs 5,000 and accidental insurance cover of Rs. 1 lakh. The scheme, to be pushed by the government in a mission mode, seeks to provide two accounts to 7.5 crore identified households by August 2018. The Prime Minister in his Independence Day address observed that people have mobile phones but not bank accounts and he hoped that the scheme will help in bringing the benefits of formal banking system to them. 2) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2014 को घोषित उस योजना का क्या नाम है जिसमे देश गरीबों का बैंक खाता खोला जायेगा और इसके साथ एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा और डेबिट कार्ड की सुविधा भी प्रदान की जायेगी? – “प्रधानमंत्री जन धन योजना” विस्तार : उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय कैबिनेट ने दो चरणों में वित्तीय समावेशन (financial inclusion) योजना के तहत देश के 15 करोड़ गरीब लोगों का बैंक खाता खोलने वाली इस योजना को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है जिसमें खाताधरकों को 5 हजार रुपए की ओवरड्राफ्ट सुविधा और 1 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा प्रदान किया जायेगा। केन्द्र सरकार द्वारा एक मिशन के स्वरूप में लागू की जाने वाली इस योजना के तहत देश के प्रत्येक 7.5 करोड़ परिवारों के दो खाते अगस्त 2018 तक खोलने का महात्वाकांक्षी लक्ष्य रखा गया है। अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में प्रधानमंत्री ने इस तथ्य का उल्लेख किया कि देश में करोड़ों गरीब लोगों के पास मोबाइल फोन है लेकिन बैंक खाता नहीं है और उन्होंने आशा व्यक्त की कि “प्रधानमंत्री जन धन योजना” के द्वारा देश के अधिकाधिक लोगों को औपचारिक बैंकिंग प्रणाली (formal banking system) का हिस्सा बनाया जायेगा। ………………………………………………………………………… 3) 55 gallantry awards (peacetime) were announced on the eve of 68th Independence Day on 14 August 2014. Who was conferred the lone Ashok Chakra, India’s highest peacetime gallantry award? –Late Maj. Mukund Varadarajan Explanation : Major Mukund Varadarajan was the officer from the 44th battalion of Rashtriya Rifles, who laid down his life in a gun battle after killing three Hizbul Mujahideen militants in Jammu and Kashmir (J&K) earlier this year. He was leading an anti-terrorist search operation in Qazipathri village in J&K. The other 54 gallantry awards announced on this occasion were 12 Shaurya Chakras, 39 Sena Medals (gallantry), one Nau Sena Medal (gallantry) and two Vayu Sena Medals (gallantry). 3) स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर 14 अगस्त 2014 को केन्द्र सरकार ने सैन्य बलों के लिए 55 बहादुरी पुरस्कार (शांतिकालीन) प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर एकमात्र अशोक चक्र किसे प्रदान करने की घोषणा की गई, जोकि शांतिकाल में प्रदान किया जाने वाला भारत का सर्वोच्च सैन्य सम्मान है? – दिवंगत मेजर मुकुंद वरदराजन व्याख्या : 44 राष्ट्रीय राइफल्स से सम्बद्ध मेजर मुकुंद वरदराजन ने इसी वर्ष जम्मू कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिदीन संगठन के आतंकियों का सामना करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। मेजर वरदराजन उस समय राज्य के शोपियां स्थित काज़ीपथरी गाँव में आतंकियों के खिलाफ एक टुकड़ी का नेतृत्व कर रहे थे। इस संघर्ष में उन्होंने हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों को मौत के घाट उतारते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था। स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर घोषित शांतिकालीन सैन्य सम्मानों में एक अशोक चक्र के अलावा, 12 शौर्य चक्र, 39 सेना पदक, 2 वायु सेना पदक और 1 नौ सेना पदक शामिल थे। ………………………………………………………………………… 4) The Reserve Bank of India on 14 August 2014 announced its decision to reduce the number of mandated free transactions for savings bank account holders at other bank ATMs located in six metro cities from five to three per month. This reduction would come into effect from which date? – 1 November 2014 Explanation : The six metro cities (Mumbai, New Delhi, Chennai, Kolkata, Bengaluru and Hyderabad) were chosen first for reducing the number of mandated free transactions as they are well-served in terms of payment infrastructure. This reduction in the number of mandated free transactions will, however, not apply to customers having no-frills/small/Basic Savings Bank Deposit Account (BSBDA) type of accounts as well as for transactions done by savings bank account holders at ATMs situated outside these six metro cities. Banks are also free to offer free transactions above this mandated limit. 4) भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 14 अगस्त 2014 को घोषणा की देश के छह मेट्रो शहरों में बचत खातों के खातेदारों को अन्य बैंकों के ATM से धन निकासी की नि:शुल्क सीमा को वर्तमान 5 निकासी प्रति माह से घटा 3 निकासी प्रति माह कर दिया जायेगा। नि:शुल्क एटीएम निकासी की यह नई निकासी सीमा किस तिथि से प्रभाव में आयेगी? – 1 नवम्बर 2014 से व्याख्या : मुम्बई, नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलूरु और हैदराबाद यह 6 मेट्रो शहर हैं जहाँ अन्य बैंकों के ATM से धन निकासी की यह मासिक निकासी सीमा 1 नवम्बर से प्रभाव में आयेगी। इन 6 शहरों को इस सीमा को घटाने के लिए सर्वप्रथम इसलिए चुना गया है क्योंकि यहाँ बैंकिंग भुगतान संरचना की स्थिति बेहतर हैं। ATM संचालन के बढ़ते खर्चों को देखते हुए अन्य बैंकों के ATM से धन निकासी की अधिकतम निकासी सीमा को कम किया जा रहा है। हालांकि RBI का यह निर्णय इन छह मेट्रो शहरों के अलावा अन्य स्थानों पर संचालित सभी प्रकार के खातों और इन छह शहरों के नो फ्रिल बैंक खाते/छोटे खाते/बेसिक बैंक खातों (BSBDA) व ऐसे ही विशिष्ट प्रकार के खातों पर लागू नहीं होगा। ………………………………………………………………………… 5) In a departure from the over five-decades-old tradition of Independence Day celebrations at Parade Grounds, the Telangana Chief Minister K. Chandrasekhar Rao on 15 August 2014 hoisted the national flag at a newly selected historic spot in capital Hyderabad. Which place is this? – The Golconda Fort Explanation : The Andhra Pradesh governments of the past had been organising this event at the Parade Grounds in Secunderabad for well over 5 decades. In a move aimed at showcasing the rich cultural heritage of Telangana, the CM chose the fort for the first Independence Day celebrations after formation of Telangana as a separate state. The ruined Golconda Fort on the fringes of Hyderabad was the capital of Qutub Shahi kingdom from 1518 to 1687. The fort was built by Kaktiyas of Warangal during 10th century as a mud fort and was fortified by Qutub Shahis. 5) 5 दशक से पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने राज्य के अस्तित्व में आने के बाद आयोजित पहले स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर 15 अगस्त 2014 को तिरंगा फहराने के लिए परंपरागत स्थल परेड ग्राउण्ड के स्थान पर एक नए स्थल पर झण्डा फहराया। राजधानी हैदराबाद स्थित यह सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल कौन सा है? – गोलकुण्डा का किला विस्तार : उल्लेखनीय है कि आन्ध्र प्रदेश राज्य में अभी तक परंपरा थी कि स्वतंत्रता दिवस समारोह पर झण्डा सिकन्दराबाद स्थित परेड ग्राउण्ड पर फहराया जाता था। लेकिन आन्ध्र प्रदेश को काटकर बनाए गए नए राज्य तेलंगाना के पहले मुख्यमंत्री चन्द्रशेखर राव ने इस 5 दशक से अधिक पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए हैदराबाद के बाहरी कोने पर स्थित गोलकुण्डा के किले का चयन झण्डा फहराने के लिए किया। इसके पीछे उनका मुख्य उद्देश्य अपने नवसृजित राज्य के ऐतिहासिक स्थलों को प्रकाश मंं लाकर राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर से लोगों को परिचित कराना था। गोलकुण्डा का किला 1518 से 1687 तक कुतुब शाही वंश की राजधानी रहा था। इस किले का निर्माण वारंगल के ककातिया शासकों ने दसवीं सदी में मिट्टी के किले के तौर पर किया था। बाद में कुतुब शाही वंश ने इसको एक मजबूत किले में परिवर्तित कर दिया था। ………………………………………………………………………… 6) Which Iranian-born professor became the first woman ever to win the Fields Medal of the International Mathematical Union (IMU), which is considered the top prize in the field of mathematics? – Dr. Maryam Mirzakhani Explanation : Maryam Mirzakhani is a Iran-born woman professor at Stanford University (US). She received the Fields Medal, known as the Nobel Prize of mathematics, at the International Congress of Mathematics in Seoul on 13 August 2014, along with three other mathematicians honoured with the prize this year. The other recipients were Artur Avila, Manjul Bhargava and Martin Hairer. Dr. Mirzakhani’s research focusing on geometry and dynamical systems has contributed to the understanding of symmetry of curved surfaces, which has implications for physics and quantum field theory. 6) ईरान की उस महिला गणितज्ञ का क्या नाम है जो इंटरनेशनल मैथेमेटिकल यूनियन (IMU) के प्रतिष्ठित फील्ड्स मैडल (Fields Medal) को जीतने वाली विश्व की पहली महिला बन गईं हैं? – डॉ. मरयम मिर्जाखानी (Dr. Maryam Mirzakhani) विस्तार : डॉ. मरयम मिर्जाखानी ईरान में पैदा हुईं गणितज्ञ हैं जो अब अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से सम्बद्ध हैं। उन्हें सियोल में 13 अगस्त 2014 को इंटरनेशनल कांग्रेस ऑफ मैथेमेटिक्स में यह सम्मान तीन और पुरुष गणितज्ञों (आर्टर अविला, मंजुल भार्गव और मार्टिन हेयरर) के साथ प्रदान किया गया। फील्ड्स मैडल को गणित के क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार कहा जाता है। मरयम मिर्जाखानी को यह पुरस्कार जियामिति और डायनामिकल सिस्टम्स पर किए उनके शोध के लिए प्रदान किया गया है जिसके चलते सिमेट्री और कर्व्ड सर्फेस के क्षेत्र में नई जानकारियां सामने आयीं हैं। ………………………………………………………………………… 7) Which woman bank officer was appointed as the Executive Director of the Bharatiya Mahila Bank on 14 August 2014? – SM Swathi Explanation : SM Swathi was till now the General Manager of Corporation Bank. She headed important branches, zones and other offices during her tenure in Corporation Bank. She took the charge on 14 August 2014. 7) किसने 14 अगस्त 2014 को भारतीय महिला बैंक (BMB) की कार्यकारी निदेशक (Executive Director) का पद ग्रहण किया? – एस.एम. स्वाति व्याख्या : एस.एम. स्वाति अभी तक कॉरपोरेशन बैंक (Corporation Bank) की जनरल मैनेजर थीं। उन्होंने कॉरपोरेशन बैंक से ही अपने बैंकिंग करियर की शुरूआत की थी तथा अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने विभिन्न शाखाओं, जोन और पदों पर काम किया। …………………………………………………………………………
Posted on: Sun, 17 Aug 2014 02:53:41 +0000

Recently Viewed Topics




© 2015