Daily Current Affairs :9Th November 2014 1) Which lake on 7 - TopicsExpress



          

Daily Current Affairs :9Th November 2014 1) Which lake on 7 November 2014 got the recognition of India’s first Marine Stewardship Council (MSC)-certified fishery for sustainable clam fishing? –Ashtamudi Lake in Kerala Explanation: Clam is an edible marine product that is found in lakes and freshwaters in form of two calcareous shells or valves. The fisherfolk of Ashtamudi Lake decided to go in for sustainable activities after they extracted over 10,000 tonne clams from the lake, reducing its capacity over the years. The certificate for sustainable clam fishing was provided to the Clam Governing Council of Ashtamudi Lake. With this certificate the lake would showcase to the world that development and environment protection go hand in hand and participatory approach at the local level in managing biodiversity is an important aspect of it. This achievement also opens up the scope for other fisheries in India to work towards MSC certification, which would enhance conservation and sustainability of the resource. Ashtamudi Lake, a Ramsar wetland of international importance, is the second largest estuarine system in Kerala and the clam fishery began in 1981. It supports the livelihoods of around 3000 fisherfolk involved in collection, cleaning processing and trading clams. 1) किस झील को 7 नवम्बर 2014 को क्लेम (clam) फिशिंग के लिए भारत की पहली मैरीन स्टीवर्टशिप काउंसिल (MCS) द्वारा प्रमाणित फिशरी के रूप में मान्यता प्रदान की गई है जिससे यहाँ क्लेम उत्पादन को अच्छे स्तर पर कायम रखना संभव हो सकेगा? – अष्टमुडी झील (केरल) विस्तार: उल्लेखनीय है कि क्लेम (clam) ताजे पानी की झीलों तथा अन्य स्रोतों से प्राप्त समुद्री उत्पाद है जो सीप (shell) जैसा होता है और इसका प्रयोग मुख्यत: एक खाद्य पदार्थ के रूप में किया जाता है। केरल की इस सुप्रसिद्ध अष्टमुडी झील में काम करने वाले मत्स्य-पालकों ने झील का दोहन यथोचित तरीके से करने का फैसला तब लिया था जब एक ही वर्ष में इससे लगभग 10 हजार टन क्लेम को निकाल लिया गया था। इसके चलते वर्षों तक झील में क्लेम का उत्पादन प्रभावित हो गया था। अब इसे मैरीन स्टीवर्टशिप काउंसिल ने सस्टेनेबल क्लेम फिशिंग (sustainable clam fishing) का प्रमाणपत्र प्रदान किया है जिसका अर्थ हुआ कि क्लेम का दोहन करने समय यहाँ के मत्स्य-पालक इसके पर्यावरण संरक्षण और सिर्फ यथोचित मात्रा में दोहन करेंगे जिससे झील का जैविक संतुलन न बिगड़े। इस प्रमाणन को प्राप्त कर अष्टमुडी झील यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारत की पहली फिशरी बन गई है। यहाँ क्लेम फिशिंग की शुरूआत वर्ष 1981 में शुरू हुई थी तथा लगभग तीन हजार मत्स्य-पालक क्लेम इकट्ठा करने, साफ करने तथा इसके व्यापार में संलग्न हैं। ………………………………………………………………………. 2) What is the name of India’s first automatic freight train especially designed for transportation of finished cars that was flagged-off on 7 November 2014? –AutoLinxSM Explanation: AutoLinxSM was flagged-off by Union Rail Minister D.V. Sadanada Gowda at Melpakkam near Chennai. This train carried around 280 finished cars and left for Delhi where it would reach in a week’s time. It will arrive at the multi-modal logistics park of Container Corporation of India (CCI) at Khatuwas near Delhi. The trial runs for AutoLinxSM were completed in October 2014 and four automotive (original equipment manufacturers (OEMs)- Ford, Honda, Hyundai, and Renault-Nissan collaborated in it. This train is developed by Delhi-based APL Logistics Vascor Automotive, a joint venture between APL Logistics and Vascor. APL Logistics Vascor is the first third-party logistics provider to offer rail-based services under the Automobile Freight Train Operator license administered by Indian Railways. 2) भारत की उस पहली ऑटोमैटिक मालगाड़ी का क्या नाम है जिसको कारों के परिवहन के लिए तैयार किया गया है और जिसकी पहली यात्रा को 7 नवम्बर 2014 को झण्डी दिखाकर रवाना किया गया? – ऑटोलिंक्स एसएम (AutoLinxSM) विस्तार: देश की पहली ऑटोलिंक्स एसएम (AutoLinxSM) ऑटोमैटिक मालगाड़ी को 7 नवम्बर 2014 को केन्द्रीय रेल मंत्री डी.वी. सदानंद गौडा ने चेन्नई के पास स्थित मेलपक्कम से झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मालगाड़ी को मुख्यत: कारों को सुरक्षित तथा कार्यकुशल तरीके से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचाने के लिए तैयार किया गया है। लगभग 280 कारों को ले जा रही AutoLinxSM लगभग एक सप्ताह के भीतर दिल्ली के खटुवास स्थित कण्टेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया (CCI) के मल्टी-मोडल लॉजिस्टिक्स पार्क में पहुँचेगी। उल्लेखनीय है कि इस विशेष मालगाड़ी के परीक्षण सितम्बर माह से शुरू किये गये थे तथा ये परीक्षण अक्टूबर 2014 में ही सम्पन्न हुए हैं। इन परीक्षणों में चार कार निर्माता कम्पनियों – फोर्ड, हॉण्डा, हुण्डई और रेनो-निसान ने भी सहभागिता की थी। इस मालगाड़ी का विकास एपीएल लॉजिस्टिक्स (APL Logistics) और वेस्कॉर (Vascor) के बीच स्थापित एक संयुक्त उद्यम (joint venture) ने किया है। यह संयुक्त उद्यम भारत में ऑटोमोबाइल क्षेत्र के लिए विशेषीकृत सेवाएं प्रदान करने वाली पहली थर्ड-पार्टी लाइसेंस-धारी कम्पनी है जिसे ऑटोमैटिक फ्रेट ट्रेन ऑपरेटर (Automobile Freight Train Operator) का लाइसेंस भारतीय रेल ने प्रदान किया है। ………………………………………………………………………. 3) Which village near Varanasi was adopted by Prime Minister Narendra Modi on 7 November 2014 under the Sansad Adarsh Gram Yojana (MP Model Village Plan)? –Jayapur Explanation: Modi chose Jayapur village in Varanasi district under the Sansad Adarsh Gram Yojana (SAGY). Under SAGY, each Member of Parliament (MP) needs to choose one village each from the constituency that they represent, fix parameters and make it a model village by 2016. It was launched on 11 October 2014 on the birth anniversary of Jayaprakash Narayan, the legendary socialist leader. Modi announced adopting Jayapur during his 2-day visit to Varanasi, which he represents in the Lok Sabha. 3) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 7 नवम्बर 2014 को सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत किस गाँव को गोद लेने की घोषणा की? – जयापुर (वाराणसी) विस्तार: प्रधानमंत्री ने जयापुरा को गोद लेने की घोषणा अपने दो-दिवसीय वाराणसी प्रवास के पहले दिन 7 नवम्बर को की। उल्लेखनीय है कि 11 अक्टूबर 2014 को शुरू की गई सांसद आदर्श ग्राम योजना (SAGY) के तहत प्रत्येक सांसद को अपने प्रतिनिधित्व वाली सीट के किसी गाँव का चयन कर उसे गोद लेना होगा तथा वर्ष 2016 तक गाँव की मूलभूत संरचना तथा अन्य पहलुओं का विकास कर उसे आदर्श गाँव बनाने का बीड़ा उठाना होगा। मोदी वाराणसी लोक सभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। ………………………………………………………………………. 4) Regional approval for restarting which nuclear power plant of Japan was won on 7 November 2014, a move which could make this plant the first in Japan to be restarted under a new and independent nuclear power regulator? – Sendai Explanation: Sendai nuclear power plant has 2 reactors to produce nuclear electricity and is located some 1,000 km southwest of Tokyo in Kagoshima prefecture. 38 of the 47 members of Kagoshima’s Prefectural Assembly backed the restart which is an important endorsement to restart the plant. This could pave the way for a revival of the stalled industry more than three years after the Fukushima disaster of 2011, which set off closure of numerous nuclear power plants after a massive earthquake and tsunami. Japan has been forced to import expensive fossil fuels to replace atomic power, which supplied around 30% of the country’s electricity before the 2011 disaster. 4) जापान के किस परमाणु संयंत्र के पुन: शुरू होने का रास्ता 7 नवम्बर 2014 को उस समय काफी हद तक साफ हो गया जब यहाँ की क्षेत्रीय एसेम्बली ने इस संयंत्र को शुरू करने के लिए अपनी सहमति प्रदान कर दी? – सेंदाई परमाणु संयंत्र (Sendai Nuclear Power Plant) विस्तार: दो परमाणु रिएक्टरों से युक्त सेंदाई परमाणु संयंत्र राजधानी टोक्यो से लगभग 1,000 किमी दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। कागोशीमा (Kagoshima) के तहत आने वाले इस परमाणु संयंत्र को पुन: शुरू करने के एक प्रस्ताव को कागोशीमा की एसेम्बली के कुल 47 सदस्यों में से 38 ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर पारित कर दिया। यह संयंत्र 2011 के फुकुशिमा हादसे (Fukushima disaster) के बाद देश में शुरू किया जाने वाला पहला संयंत्र बन सकता है। उल्लेखनीय है कि 2011 के हादसे में एक भीषण भूकंप और सुनामी के कारण देश के कई परमाणु संयंत्रों को नुक्सान और अन्य सुरक्षा कारणों के चलते बंद कर दिया गया था। इसके चले जापान को परमाणु संयंत्रों द्वारा उत्पादित ऊर्जा की भरपाई के लिए महंगी जैविक ऊर्जा (कोयला, गैस व पेट्रोलियम आधारित) का आयात करना पड़ा था क्योंकि देश के परमाणु संयंत्र देश की लगभग 30% ऊर्जा मांग को पूरा किया करते थे। ………………………………………………………………………. 5) The Indian Army on 7 November 2014 admitted its mistake over the firing incident in Budgam district of Kashmir which left two youths dead. This firing incident took place at which village of Budgam (near capital Srinagar) on 3 November 2014? –Chattergam Explanation: The soldiers of Indian Army opened fire on a few Kashmiri youths who were moving in a car at Chattergam village of Budgam district. Two were killed in the incident while two were hospitalised for serious injuries. This incident provoked local populace who protested against it vehemently. On 7 November the Indian Army claimed responsibility for the incident and announced compensation of Rs. 10 lakh each for the next of kin of the two deceased along with Rs. 5 lakh each for the injured boys. It also offered quality medical care at the 92 Base Hospital for the injured youths. 5) भारतीय सेना (Indian Army) ने 7 नवम्बर 2014 को जम्मू-कश्मीर के बड़गाम (Budgam) जिले में हुई गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी लेने की घोषणा की। यह घटना बड़गाम जिले के किस गाँव में 3 नवम्बर 2014 को हुई थी जिसमें दो कश्मीरी युवाओं की मौत हो गई थी? – छतरगाम (Chattergam) विस्तार: छतरगाम बड़गाम जिले में स्थित है तथा राजधानी श्रीनगर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। यह घटना तब हुई थी जब भारतीय सेना के कुछ जवानों ने एक कार से जा रहे कुछ कश्मीरी युवाओं पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी। इसमें दो युवाओं की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पूरी कश्मीर घाटी में सेना के रवैये का भारी विरोध किया जा रहा था। भारतीय सेना ने इस घटना की न सिर्फ नैतिक जिम्मेदारी ली बल्कि उसने प्रत्येक मृतक के परिवार को 10 लाख रुपए और घायल को 5 लाख रुपए का हर्जाना देने की घोषणा भी की। इसके अलावा दोनों घायलों को सेना के न. 92 बेस अस्पताल में पूरी सुविधाओं के साथ मुफ्त इलाज कराने की घोषणा भी की गई। ……………………………………………………………………….
Posted on: Mon, 10 Nov 2014 03:43:54 +0000

Trending Topics




© 2015