E.O.W., Gurgaon (21-06-2013) गुड़गांव - TopicsExpress



          

E.O.W., Gurgaon (21-06-2013) गुड़गांव जिला के विभिन्न स्थानों से Economic Offences के बारे काफी संख्या में शिकायते गुड़गांव पुलिस को प्राप्त होती है। जिनकी जांच हेतू अलग से एक Economic Offences Wing (E.O.W) पालम विहार में कार्यरत थी, लेकिन इस प्रकार के मामलों की शिकायतों की संख्या को देखते हुये तथा इनकी प्रभावी व त्वरित जांच करने के उद्देश्य से गुड़गांव जिला पूर्व, पश्चिम व दक्षिण में क्रमशः E.O.W.-I (Palam Vihar Gurgaon), EOW-II (Sector 51 Gurgaon) & E.O.W-III (Mini Secretariat) का गठन किया गया है, जो कि अपने-2 क्षेत्र की Economic Offences की शिकायतों की जांच करते है तथा उन्हें सौंपे गये मुकदमों की इन्वैस्टीगेशन भी करते है। माह मई, 2013 में E.O.W. यूनिटों को प्राप्त शिकायतें एवं उनका निपटारा करने का विवरण इस प्रकार हैः- May, 2013 Complaint------EOW-I, EOW-II , EOW-III Received---------86, 46, 50 Dispose of-------74, 21, 34 इस सम्बन्ध में सभी को यह भी सूचित किया गया जाता है कि जब कभी किसी व्यक्ति को अपनी शिकायत आर्थिक अपराध से सम्बन्धित के Status बारे जानकारी प्राप्त करनी हो तो वह गुड़गांव पुलिस द्वारा शुरू की गई पब्लिक हैल्प लाईन नं. 9999999953 पर कॉल कर सकते है। यह हैल्प लाईन सोमवार से शनिवार 10.00 ए.एम से 02.00 पी.एम. तक चालू रहती है। Status की जानकारी उसी दिन शाम तक दे दी जायेगी।
Posted on: Fri, 21 Jun 2013 09:19:12 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015