Future Tense (भविष्य काल) इस - TopicsExpress



          

Future Tense (भविष्य काल) इस सेक्शन में हम भविष्य काल के 4 रूप पर चर्चा करेंगे.See the sentences below - Each one of them in the future tense - but the message they convey are different.*.I shall walk- मैं चलूंगा हूँ.*.I shall be walking- मैं चलता रहूंगा हूँ.*.I shall have walked- मैं चला होउंगा.*.I shall have been walking- मैं चलता रहा होउंगा.ये चारों वाक्य भविष्य काल के उदाहरण हैं, पर चारों से प्रकट होने वाले संदेश में अंतर है.Future Indefinite (सामान्य भविष्य)Future Indefinite is used to present general truths and habitual actions.Future Indefinite (सामान्य भविष्य) का उपयोग साधारण सत्य और आदतन हरकतओं का वरणन करने के लिये किया जाता है.Ishall walk.यह वाक्य बताता है कि मैं चलूंगा- यह एक आदतन हरकत का विवरण है.Youwill reachBilaspur in the evening.यहाँwill reachका उपयोग एक सामान्य सत्य को बताने के लिये किया गया है. यह वाक्य बताता है कि आप बिलासपुर श्याम को पहुचेंगे - और यह एक सामान्य सत्य है.Future Continous (अपूर्ण भविष्य)Future Continous is used to describe actions in the current time that have not been completed.Future Continous (अपूर्ण भविष्य) का उपयोग भविष्य काल के उन गतिविधियों के विवरण किया जाता है जो पूरे नहीं हुऐ हैं.Ishall be walkingwhen you reach the ground.यह वाक्य बताता है कि मैं चलता रहूंगा - यह भविष्य में हो रही एकहरकत का विवरण है. यहाँ shall be walking इन दोनो शब्दों को मिला कर वर्ब बना है.The trainwill be standingwhen you arrive at the station.यहाँ will be standing को जोड़ कर वर्ब बना है और यह वाक्य बताता है कि जब आप पहुंचौगे तब ट्रेन खड़ी होगी - खड़ी रहने की प्रक्रीया भविष्य के उस समय के संदर्भ में अपूर्ण होगी.Future Perfect (पूर्ण भविष्य)Future Perfect is used to describe actions in the future that have been completed.Future Perfect (अपूर्ण भविष्य) का उपयोग भविष्य काल के उन गतिविधियों के विवरण किया जाता है जो पूरे हो चुके हैं.Ishall have walked.यह वाक्य बताता है कि मैं चला चुका होउंगा - यह भविष्य के जिस समयखण्ड के संदर्भ में बात हो रही है उसमें मेरे चलने की प्रक्रीया पूर्ण हो चुकी होगी. यहाँ shall have walked इन तीनों शब्दों को मिला कर वर्ब बना है.The trainwill have arrivedby the time you reach.यहाँ will have come को जोड़ कर वर्ब बना है और यह वाक्य बताता है कि भविष्य के समयखण्ड में ट्रेन आ चुकी होगी - आने की प्रक्रीया उस समय तक पूरी हो चुकी होगी - हरकत पूर्ण होगी.Future Perfect Continous (सतत् अपूर्ण भविष्य)Future Perfect Continous is used to indicate that some action in the future time will be going on for some time and will be not yet over (with reference to that timeframe).Future Perfect Continous (सतत् अपूर्ण भविष्य) उन कार्यों के बारे में बताता है जो भविष्य मेंकुछ समय से चल रहे हैं और उस समय के सन्दर्भ में पूर्ण नहीं हुए हैं.Ishall have been walking.यह वाक्य बताता है कि मैं चलता रहा होउंगा हूँ - यह भविष्य में हो रही एक हरकत का विवरण है. यहाँshall have been walkingइन चार शब्दों को मिला कर वर्ब बना है.The trainwill have been comingon time by next month.यहाँwill have been comingको जोड़कर वर्ब बना है और यह वाक्य बताता है कि भविष्य में ट्रेन दसदिन से लगातार विलम्भ से आ रही है - देर से आने की अपूर्ण भविष्यके उस समय के संदर्भ में हरकत लगातार जारी रहेगी - हरकत सतत् अपूर्ण रहेगी.
Posted on: Sat, 05 Oct 2013 01:55:01 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015