===========>I hope Itll be helpful to - TopicsExpress



          

===========>I hope Itll be helpful to you इंटरव्यू में सफल होने के लिए क्या करें Interview के पहले : 1. जिस company में job करना है उसमे पहले से select होने के बारे में सोचें , law of attraction हर जगह काम करता है. 2. कभी भी कोई तेज गंध का deo या perfume लगा कर interview में ना जाएं. 3. Interview room में जाने से पहले अपना mobile switch off कर लें . 4. Job advertisement को भी दो -चार बार ध्यान से देख लें , यहाँ से आपको interview में क्या पूछा जा सकता है इस बात का अंदाज़ा लग सकता है . 5. Is series की दूसरी post में दिए गए tips पढ़ लें . 6. Company की website अच्छे से देख लें . 7. Interview venue पर 15-20 मिनट पहले पहुंचें , इससे आप की nervousness कुछ कम होगी . Interview के दौरान : 1. पूरे panel से eye-contact बनाये रखने की कोशिश करें . किसी एक व्यक्ति को ही ना देखते रहे . 2. Question बड़े ध्यान से सुनें , और उसके ख़त्म होने पर ही अपने उत्तर शुरू करें बीच में ना टोकें 3. अगर answer के बारे में बिलकुल ही ना पता हो तो “Sorry, I don’t know “ बोल कर इस बात को accept कर लें , कभी भी interviewer को घुमाने की कोशिश ना करें . 4. अगर answer के बारे में sure ना हों , तो आप Interviewer की अनुमति लेकर उसे guess कर सकते हैं . या कुछ इस तरह से कह सकते हैं , “ I am not sure but probably……” ,”मैं sure नहीं हूँ पर शायद …..” 5. कभी भी अपने previous employer / boss / college की बुराई ना करें . 6. याद रखें की Interview में जितना बोलना जरूरी है उतना ही सुनना . इसलिए attentive हो कर questions सुनें . 7. Interview के दौरान Chewing Gum या candy ना खाएं . 8. Interview से पहले Cigarette ना पियें . 9. अगर question ना समझ आये तो उसे repeat करने के लिए request करें . कभी भी बिना question समझे answer ना दें . 10. अनावश्यक रूप से जवाब को लम्बा ना करें . 11. Salary के बारे में खुद से बात ना छेड़ें .Generally, ये बात HR personnel से होती है . 12. ऐसी body language रखें जिससे ऐसा लगे कि आप सामने वाले की respect करते हैं और एक confident individual हैं . 13. Over smart बनने का प्रयास मत करें , जितना पूछा गया है उतना ही बताएं . 14. कभी भी interviewer की knowledge को challenge ना करें , कि वो गलत है , या उसे कम पता है . 15. ये ना show करें की आप इस job के लिए बहुत desperate हैं , और किसी भी कीमत पर select होना चाहते हैं . 16. अगर आपका sense of humour अच्छा है तो एक -आध जगह आप इसका use कर के माहाल को हल्का बना सकते हैं . पर इसका प्रयोग एकदम limited करें . 17. अंत में panel को thanks जरूर करें . Interview के बाद : 1. Ensure कर लें की follow up करने के लिए आपके पास किसी contact person की details हैं . 2. अगर बताई गए date तक कोई response नहीं आता है तो follow up करें . 3. Select ना होने पर भी contact person को interview कराने के लिए thanks करें . CV related Dos and Don’ts : 1. अपने CV की 3-4 printout ज़रूर रखें . Panel का हर व्यक्ति आपकी CV मांग सकता है . 2. Interview की तैयारी के दौरान अपनी CV को दो -चार बार ध्यान से पढ़ें . CV के basis पर कई questions पूछे जा सकते हैं . 3. Check कर लें की CV में आपकी contact details updated हैं , एक बार मैं अपना mobile no. change करना भूल गया था .
Posted on: Mon, 04 Nov 2013 18:33:01 +0000

Trending Topics



n-height:30px;"> Ben Affleck Autographed/Hand Signed 8x10 Photo Armageddon PSA/DNA
O B A V I J E S T ZAMOLJAVAMO SVE ČLANOVE UDRUŽENJA DA IZVRŠE
Para esvaziar prisões, EUA reduzem pena de usuários de
WELL, its been a big year for us, so we would like to say a
Ikimono-gakari (いきものがかり) - Arigatou
Textile Ink (coating ink) 1. Greencolor’s textile ink(coating
a-norma-e-perfettamente-in-regola-con-le-topic-584064718301497">Il bagno a norma Un bagno a norma e perfettamente in regola con le

Recently Viewed Topics




© 2015