Indian Muslim: इस देश में कुछ अक्ल - TopicsExpress



          

Indian Muslim: इस देश में कुछ अक्ल के अंधे मुस्लिमो से नफरत को इस बात से जायज़ ठहराने कि कोशिश करते नज़र आते हैं के मुस्लिम हिंदुस्तान से ज्यादा इस्लाम को महत्त्व देते हैं ये उन लोगो कि जमात में से हैं जो खुद तो धार्मिक आधार पर राष्ट्र कि कल्पना करते हैं, खुद धार्मिक आधार पर राष्ट्र के संविधान और न्यायपालिका को ठेंगा दिखाते हैं मगर मुस्लिमो से जरुर ये सवाल पूछते हैं के इस्लाम या हिंदुस्तान तो ए सरफिरों कान खोल कर सुन लो इस्लाम जिंदगी जीने का तरीका हैं और हिंदुस्तान हमारा मुल्क, हम हिंदुस्तान से बेपनाह मुहब्बत करते हैं और इसकी शान में कुर्बानिया पेश करते आये है और पेश करते रहेंगे तुम्हारी तरह मुल्क के साथ गद्दारी के हमें इस्लाम इज़ाज़त नहीं देता, माँ का अपना एक रूतबा होता हैं तो बाप का अपना एक रुतबा क्या दोनों रुतबे आपस में कही टकराते हैं जिस तरह ये आपस में नहीं टकराते उसी तरह इस्लाम और हिंदुस्तान दो अलग अलग विषय हैं और हां इन दोनों रिश्तो को एक भारतीय मुस्लिम अपने माँ बाप से भी बढ़ के ताज़ीम देता हैं.
Posted on: Fri, 15 Nov 2013 08:16:52 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015