Navratri Day 5 – Mata Skandmata She is the Goddess of Fire. - TopicsExpress



          

Navratri Day 5 – Mata Skandmata She is the Goddess of Fire. The fifth swarup of Ma Durga is “Skanda Mata”. The daughter of Himalaya, after observing penance got married with Shiva. She had a son named “Skanda.” Skanda is a leader of the army of Gods. Skanda Mata is a deity of fire. Skanda is seated in her lap. She has three eyes and four hands. She is white and seated on a lotus. Some also depict her sitting on a lion with her son Skand ( Lord Kartikeya) in her lap with two hands holding lotuses while the other 2 hands respectively display defending and granting gestures. It’s said, by the mercy of Ma Skandmata, even the idiot becomes an ocean of knowledge. The great and legendary Sanskrit Scholar Kalidas created his two masterpieces works viz. “Raghuvansh Maha Kavya” and “Meghdoot” by the grace of Ma Skandmata. However some believe Kalidasa was also inspired and blessed by Ma Kushmanda. :: Dhyan Mantra :: Singhasangata nityam padmashrit kardhya | Shubhdastu sada devi skandmata yashasvini || सिंहासना गता नित्यं पद्माश्रि तकरद्वया | शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी || नवरात्र के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा इस मंत्र के द्वारा की जानी चाहिए. समस्त इच्छाओं को पूर्ण करनेवाली और आदिशक्ति दुर्गा की पांचवी स्वरूपा भगवती स्कंदमाता की पूजा नवरात्र के पांचवे दिन की जाती है. भगवान स्कन्द की माता होने के कारण श्री दुर्गा के इस स्वरुप को स्कंदमाता कहा जाता है. माता के विग्रह में भगवान स्कन्द बाल रूप में इनके गोद में बैठे हुए हैं. माता की चार भुजाएं हैं, जिनमें दाहिने तरफ की ऊपर वाली भुजा से श्री स्कन्द को पकड़ी हुई हैं. इनका वर्ण पूर्णतः शुभ है और ये कमल के आसन पर विराजमान रहती हैं, जिस कारण माता को पद्मासना देवी भी कहा जाता है. आस्थावान भक्तो में मान्यता है कि यदि कोई श्रद्धा और भक्ति पूर्वक मां स्कंदमाता की पूजा करता है तो उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है और उसे इस मृत्युलोक में परम शांति का अनुभव होने लगता है. माता की कृपा से उसके लिए मोक्ष के द्वार स्वयमेव सुलभ हो जाता है. पौराणिक कथानुसार भगवती स्कन्दमाता ही पर्वतराज हिमालय की पुत्री पार्वती है. महादेव की पत्नी होने के कारण माहेश्वरी और अपने गौर वर्ण के कारण गौरी के नाम से भी माता का पूजन किया जाता है. माता को अपने पुत्र से अधिक स्नेह है, जिस कारण इन्हें इनके पुत्र स्कन्द के नाम से ही पुकारा जाता है. - See more at: vvrishikulam/article-navratri-day-5-%E2%80%93-mata-skandmata-35.aspx#sthash.bBLXwhaX.dpuf
Posted on: Thu, 03 Apr 2014 14:48:03 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015