September 30, 2013 the head of state had gathered at Gandhi Maidan - TopicsExpress



          

September 30, 2013 the head of state had gathered at Gandhi Maidan in Patna . Was a panchayat rights rally s . Federation head of state said, has the powers to Panchayats , the government will run . Nationwide movement to rally panchayat resolved . Federation head of state , मीडिया प्रभारी डॉ कामेश्‍वर गुप्ता rally honoring Dr. Kameshwar Gupta launched last man . Panchayat Secretary Umesh Mahato state authority to conduct the rally . Former MP Dr. Ramji Singh blessed the movement . Rally, Uttar Pradesh , Jharkhand , West Bengal , Orissa Panchayat Prpratinidion also addressed . Head came from all districts of Bihar panchayat union rights rally, the district collectors , including officials addressed by other speakers . Priyadarshini royal rally chaired by the State President . Rally in terms of the demands it resolved that the state government to clarify its position immediately . Resolution in panchayat rights rally - 1 . Gram Swaraj of Mahatma Gandhi , Acharya Vinoba Bhave Village - charity , community social work Jayaprakash Narayan , Dr. Ram Manohar Lohia Chaukhanba rule , MN Roy decentralization , Krmun Babasaheb Ambedkar and Marx conceived in the light of social democracy as the next step of Gram Swaraj autonomy and village court firmly resolved . 2 . Continuing to meet your demands democratic , peaceful conflict resolution and take Satyagrahi . 3 . Village and town in the hands of village power and take control of the city and will continue to campaign for Swaraj . 4 . Bihar village development without the development of deception . Village to village, hand work , full- educated village , Nshamukt and we are self-supporting village . 5 . Gram s sovereignty , autonomy tier Panchayati Raj , to liberate the village of corruption Grampal to announce the appointment of the village panchayat of freedom of movement are announced its nationwide format . 6 . We do not intend any government or party to the conflict . Even after 67 years of independence, the common man and the last mans hand instead of coming to power was centralized . It does not taste good governance . Combining with the decentralized democratic governance ground will Swaraj , the need arose for , the gram sabha - village government , block government , district government and political parties would endeavor to make politics meaningful in preventing arbitrary the forum will develop intervention . 7 . While acknowledging the equal distance from all parties and similar Gram close that it commands - The PRI has the right , he will run the center - the State Government . 8 . Unbridled bureaucracy , blackmail and values - respect the opposition and the public about the problems of delirium against the mass movement resolved . 9 . Panchayat race , creed , gender division and rejects them to break free from narrow ideas of creation and conflict resolution takes . The proposed program - Government to take concrete decision on our demands . If that is not possible, then we forced the village ( Panchayat ) will be forced to arrest and jail bharo campaign . Positive initiatives of the government - Panchayat rights rally held on September 30 at the head of the state federations 18 -point demands from the government , raising hopes of a positive initiative . Empowerment of Gram Sabha , Bihar Panchayati Raj Act 2006, sections 29 panchayats handing described , including the gram panchayat office building, infrastructure development in government , freedom from corruption Grampal to appoint , review of financial cases , Panchayat chief delegate administrative control of personnel on behalf of the government is showing a positive trend . Bihar in charge of the media Dr. Kameshwar Gupta and Dr. Vijay Kumar, chief patron of the state union of three October 2013 press release stated . Federation Chief Minister Nitish Kumar has expressed his gratitude to the Panchayati Raj Minister Bhim Singh . HINDI TRANSLATE 30 सितंबर, 2013 को पटना के गांधी मैदान में राज्य भर के मुखिया जुटे थे. मौका था ‘पंचायत अधिकार रैली’ का. प्रदेश मुखिया महासंघ ने कहा कि ‘जो देगा पंचायतों को अधिकार, वही चलायेगा सरकार.’ रैली में पंचायत आंदोलन को राष्ट्रव्यापी बनाने का संकल्प लिया गया. प्रदेश मुखिया महासंघ, बिहार के मीडिया प्रभारी डॉ कामेश्‍वर गुप्ता ने अंतिम आदमी का सम्मान करते हुए रैली का शुभारंभ किया. पंचायत अधिकार रैली का संचालन प्रदेश महासचिव उमेश महतो ने किया. पूर्व सांसद डॉ रामजी सिंह ने आंदोलन को अपना आशीर्वाद दिया. रैली को उत्तरप्रदेश, झारखंड, पश्‍चिम बंगाल, ओड़िशा के पंचायत प्रप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया. पंचायत अधिकार रैली को बिहार के सभी जिलों से आये मुखिया संघ के जिलाध्यक्षों, पदाधिकारियों सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया. रैली की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष प्रियदर्शिनी शाही ने की. रैली द्वारा यह संकल्प लिया गया कि मांगों के संदर्भ में बिहार सरकार अपनी स्थिति तत्काल स्पष्ट करे. पंचायत अधिकार रैली में पारित प्रस्ताव-- 1. महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज, आचार्य विनोबा भावे के ग्राम-दान, लोकनायक जयप्रकाश नारायण के सामुदायिक समाज रचना, डॉ राम मनोहर लोहिया के चौखंभा राज, एमएन राय के विकेंद्रीकरण, बाबा साहब आंबेडकर के सामाजिक लोकतंत्र और मार्क्‍स के करम्यून की कल्पना के आलोक में स्वराज का अगला कदम के रूप में ग्रामसभा की स्वायत्तता तथा ग्राम कचहरी की मजबूती का संकल्प लेते हैं. 2. अपनी मांगों की पूर्ति हेतु सतत लोकतांत्रिक, शांतिमय एवं सत्याग्रही संघर्ष का संकल्प लेते हैं. 3. गांव की सत्ता गांव के हाथ तथा नगर की सत्ता नगर के हाथ ले जाने तथा स्वराज का अभियान जारी रहेगा. 4. गांव के विकास के बिना बिहार का विकास धोखा है. गांव के सभी कार्य गांव के हाथ, पूर्ण शिक्षित गांव, नशामुक्त व स्वावलंबी गांव हम चाहते हैं. 5. ग्रामसभा की सार्वभौमिकता, त्रिस्तरीय पंचायती राज की स्वायत्तता, गांव को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने हेतु ग्रामपाल की नियुक्ति और गांव की आजादी का ऐलान करते हुए पंचायत आंदोलन को राष्ट्रव्यापी स्वरूप देने का एलान करते हैं. 6. हमारा किसी भी सरकार या दल से टकराव का इरादा नहीं है. आजादी के 67 सालों के बाद भी सत्ता आम आदमी और अंतिम आदमी के हाथ आने के बजाय केंद्रीकृत हुई है. इससे सुशासन का स्वाद नहीं मिलता है. सुशासन के साथ स्वराज का मेल ही विकेंद्रित लोकतंत्र को जमीनी आधार देगा, इस के लिए जरूरत पड़ी, तो ग्रामसभा-गांव की सरकार, प्रखंड सरकार, जिला सरकार राजनीतिक विकल्प देने का प्रयास करेगा तथा दलों की मनमानी को रोक कर देश की राजनीति में सार्थक हस्तक्षेप के लिए मंच विकसित करेगा. 7. सभी दलों से समान दूरी एवं समान नजदीकी स्वीकार करते हुए ग्रामसभा यह आदेश देती है कि-‘जो देगा पंचायती राज अधिकार, वह चलायेगा केंद्र-राज्य सरकार’. 8. बेलगाम अफसरशाही, भयादोहन एवं मान-सम्मान के विरुद्ध प्रलाप के मुखालफत तथा जनता की समस्याओं को लेकर जन-आंदोलन का संकल्प लेते हैं. 9. पंचायत आंदोलन जाति, संप्रदाय, लिंग के विभाजन को अस्वीकार करता है और इन्हें तोड़ कर संकीर्ण विचारों से मुक्त होकर संघर्ष और रचना का संकल्प लेता है. प्रस्तावित कार्यक्रम- सरकार हमारी मांगों पर ठोस फैसला ले. अगर ऐसा संभव नहीं हुआ तो हम विवश होकर गांव (पंचायत) बंदी करने तथा जेल भरो अभियान के लिए विवश होंगे. सरकार की सकारात्मक पहल- 30 सितंबर को हुई पंचायत अधिकार रैली में प्रदेश मुखिया महासंघ की 18 सूत्री मांगों पर सरकार की ओर से सकारात्मक पहल की उम्मीद जगी है. ग्रामसभा के सशक्तीकरण, बिहार पंचायती राज कानून 2006 में वर्णित 29 विभागों को पंचायतों को सौंपने, पंचायत सरकार भवन सहित ग्राम कचहरी में ढांचागत विकास, भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए ग्रामपाल की नियुक्ति, वित्तीय मुकदमों की समीक्षा, पंचायत कर्मियों का प्रशासनिक नियंत्रण मुखिया को सौंपने को लेकर सरकार की तरफ से सकारात्मक रुझान दिखा है. प्रदेश मुखिया संघ के मीडिया प्रभारी डॉ कामेश्‍वर गुप्ता तथा संरक्षक डॉ विजय कुमार ने तीन अक्तूबर, 2013 को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. मुखिया महासंघ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पंचायती राज मंत्री भीम सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है.
Posted on: Fri, 01 Nov 2013 04:48:00 +0000

Trending Topics



lass="sttext" style="margin-left:0px; min-height:30px;"> Never before an advertising was so affordable! 3364 our users are
A blog Post by Singapores Youngest Millionaire By Adam Khoo On
Sometimes we get upset when things don’t work out according to

Recently Viewed Topics




© 2015