Updated by श्रीनगर का संपूर्ण - TopicsExpress



          

Updated by श्रीनगर का संपूर्ण इतिहास page क्यो आयी केदारनाथ में तबाही? क्यों हुये सृष्टि के संग्राहक महादेव नाराज? क्या आप सहमत हैं---- 1- केदारनाथ के ऊपर गाॅधी सरोवर है जिसके टूटने से ही केदारनाथ में जल प्रलय आयी है लेकिन बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि यहाॅ पर देश के राष्ट्रपिता महात्मागाॅधी की अस्थियाॅ एवं राख को विस्जीत किया गया था। उससे भी गोपनीय बात यह है कि इस सरोवर का नाम गाॅधी सरोवर से पहले प्राचीन काल से ही पार्वती सरोवर था लेकिन इसकी पहचान बदल दी गयी लेकिन क्या शिव इससे नाराज हो सकते हैं? 2- मान्यता है कि केदारनाथ में साक्षात भगवान शिव रहते हैं आदिगुरू शंकराचार्य द्वारा मन्दिर को इसलिए मानव रहित स्थान पर बनाया गया ताकि इस धाम में मानवहस्तक्षेप न हो लेकिन हम इतने लालची हो गये कि हम केदारनाथ मन्दिर से भी ऊपर बढ गये वहा रहना तो दूर हमने मन्दिर के ऊपर शौचालय तक बना डाले लेकिन क्या शिव इससे नाराज हो सकते हैं? 3- भगवान शिव सृष्टि के संग्राहक हैं और मुक्ति के लिए लोग प्राचीन काल से ही केदानाथ जाते रहे है पाण्डव भी अपने जीवन के अन्य समय पर अपनी धेह त्याग्ने केदारनाथ गये थे आदिगुरू शंकराचार्य ने यही पर अपनी देय त्यागी थी ऐसे में वुजूर्ग लोग ही मुक्ति के लिए केदार बाबा के धाम जाते थे लेकिन वर्तमान में नवयुवक बच्चों समेत केदारनाथ सैर सपाटे के लिए जाने लगे और शिव ठहरे संग्राहक क्या इससे शिव नाराज हो सकते हैं? 4- पुराणों के अनुसार भी केदारबाबा का धाम एक पवित्र धाम माना गया है लेकिन आज इस धाम में लूट खसोट, ठगी, शराब मीट का सेवन आम होने लग गया था जिससे इस सनातम धाम की पवित्रता खत्म हो रही थी साथ ही केदार बाबा एक व्यापार हो गये थे क्या इससे शिव नाराज हो सकते हैं? 5- भगवान शिव एकान्त प्रिय रहे है वह देवी पार्वती को भी कई वर्षो में दर्शन देते थे और पुराणों के अनुसार भगवान शिव का निवास स्थान केदारघाटी रही है और जिसने भी महादेव की एक्रागता भंग की तो महादेव की तिसरी आख खुल गयी और वह वही भस्म हो गया चाहे उसने जनहित में ऐसा किया हो क्या करोड़ों लोगों के आवागमन से एक्राग्रता भंग होने से इससे शिव नाराज हो सकते हैं? 6- क्या यह केवल प्राकृतिक आपदा थी शिव का प्रकोप नही अगर ऐसा था तो अगर शिव हैं तो उन्होने इस रोका क्यों नही? हमे इसके कारणों पर चर्चा करनी चाहिये ऐसे ही पतानही कितने कारण हो लेकिन क्या शिव वास्तव में मानव जाति से नाराज थे अगर नही थे तो क्या अपनी तथा अपनो की लम्बी उम्र की दुआवों के खातिर केदार बाबा जाने वाले श्रद्धालवों की दुआ का उलटा असर क्यो हुआ केदारनाथ ही जल प्रलय के लिए रह गया था ऐसे कई सवाल मेरे मन में उठते हैं लेकिन उन बेचारे श्रद्धालवों का क्या जिन्होन इस महाप्रलय में अपनी जान गवायी है यह मेरे विचार नही केवल सवाल हैं अपनी राय अवश्य दें -------? श्रीनगर का संपूर्ण इतिहास
Posted on: Sat, 22 Jun 2013 18:06:07 +0000

Recently Viewed Topics




© 2015