Vikas Singh Dhiru "हा हा हा फेकु ....... - TopicsExpress



          

Vikas Singh Dhiru "हा हा हा फेकु ....... बेचारे चिल्लाते ही रहेंगे और जिसे अच्छा कम करना है वो करते ही रहेगा...... लगे रहो...... वैसे इस पोस्ट को पढ़ के खुजली होने कि पूरी संभावना ......... " उत्तर गुजरात के चार में से एक महत्वपूर्ण और पिछड़े जिलों में आने वाला पाटण आज दुनिया के नक्शे पर सूर्य की तरह चमचमा रहा है। गुजरात का यह वह इलाका है, जहां हमेशा कुदरत का कोप बरसता रहता है। बरसात तो यहां बिल्कुल न के बराबर ही होती है। बरसात की अनिश्चितता और पानी की कमी के कारण गर्मी में तो यहां पशु-पक्षी सहित संपूर्ण मानव जाति त्राहि-त्राहि कर उठती है। इस पर भी आज यह जिला गुजरात ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के पटल पर जगमगा रहा है। पहले यह जिला सूर्य को कोप के लिए जाना जाता है और अब भी यह इसी कारण से पहचाना जा रहा है। बस फर्क यह है कि अब इस इलाके को दुनिया सम्मान की दृष्टि से देख रही है। इसका कारण है यहां स्थापित एशिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क। bhaskar/article/GUJ-biggest-solar-park-in-asia-charnaka-4289102-PHO.html?HF
Posted on: Thu, 13 Jun 2013 02:56:42 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015