अंग्रेजो का एक महीने का - TopicsExpress



          

अंग्रेजो का एक महीने का त्योहार चल रहा था, जिसमे वो NON VEG नही खाते थे. उनके मोहल्ले मे एक सरदार रहता था, जो हर रोज चिकन बनाकर खाता था. चिकन की खुशबू से परेशान होकर अंग्रेजो ने ... अपने पादरी से शिकायत की. पादरी ने सरदार जी को कहा तुम भी ईसाई धर्म स्वीकार कर लो, जिससे किसी को आपसे कोई समस्या ना हो. हमारे सरदार जी मान गए. तो पादरी ने सरदार जी पर Holy water छिडकते हुए कहा “You born as a “SIKH” now you are a “Christian” अगले दिन फिर सरदार जी के घर से चिकन की खुशबूआई तो सब अंग्रेजो ने पादरी से उसकी फिर शिकायत की. अब पादरी अंग्रेजो को साथ लेकर सरदार जी के घर मे गए तो देखा, सरदार जी चिकन पर Holy Water छिडक रहे थे और कह रहे थे, “You born as “Chicken” but now you are “Potato” सरदार जी तुसी ग्रेट हो... SINGH IS KING.....!!!!!!
Posted on: Wed, 11 Sep 2013 04:18:15 +0000

Recently Viewed Topics




© 2015