आज अभी तडके तडक 5 बजे एक - TopicsExpress



          

आज अभी तडके तडक 5 बजे एक गाने की आवाज से आँख खुल गई,गाने के बोल थे मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए, छत पर गया तो पता चला पडोसी के घर चल रहा है, गुस्सा बोहत था पडोसी को आवाज दी, पडोसी आया मैंने पुछा पागल हो गए हो क्या सुबहा सुबहा 5 बजे इतनी तेज आवाज में फ़िल्मी गाने बजा रहे हो, वो बोला पागल तो तुम हो गए हो जो धार्मिक गाने को फ़िल्मी गाना बोल रहे हो, दिमाग चकराया गाना गोर से सुना तो पता चला गाना धार्मिक ही था गाने के बोल थे (राधा बदनाम हुई कान्हा तेरे लिए) अब आप ही बताइए दोस्तों क्या भजन ऐसे होते है जिन्हें दूर से सुनने पर लगता है के फ़िल्मी गाना बज रहा हो, भजन तो वो होता है जिसके कानो में उसके बोल पड़े वो वही भगवान के ध्यान में खो जाये, इसके अलावा सुद्ध धार्मिक भजन के धुन और बोल से वातावरन भी सुद्ध होता है ! मै फ़िल्मी गानों की धुन पर बन रहे धार्मिक गीतों का विरोध करता हु, आप अपने विचार रखे
Posted on: Thu, 29 Aug 2013 01:08:32 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015