आज रात 12 बजे @TIME पत्रिका का - TopicsExpress



          

आज रात 12 बजे @TIME पत्रिका का सर्वे समाप्त हो जाएगा। Narendra Modi जी अभी भी 1 लाख वोटों से पिछड़ रहे है। मित्रो यदि #Modi जी पर्सन ऑफ़ इयर बन जाते हैं तो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर अपने आप ही उनका इतना प्रचार हो जाएगा जितना कि सारे फेसबुक के पेज मिलकार भी नहीं कर पाएंगे। हमें फ्री के इस अवसर को नहीं खोना चाहिए। दोस्तों अगर हम चाह लें तो एक लाख तो क्या एक करोड़ वोट एक दिन में डलवा सकते हैं। बहुत से लोग बोल रहे हैं कि इससे क्या होगा। मैं कहता हूँ कि बहुत कुछ होगा। देश दुनिया के लोग #NarendraModi जी को जानेंगे। उनका कद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ेगा। नए निवेशक भारत की ओर रुख करेंगे। भारत का सम्मान बढ़ेगा। बहुत नकारात्मक लोगों को एक बात कहता हूँ। चलो मान लो कोइ फ़ायदा नहीं होगा लिकिन भाइयो इससे कोइ नुक्सान भी तो नहीं होगा। देखते क्या हो? खुद वोट डालो और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से डलवाओ। #NaMo के समर्थक हर मुश्किल में केवल जीतना चाहते है। poy.time/2013/11/25/vote-now-who-should-be-times-person-of-the-year/slide/narendra-modi/
Posted on: Wed, 04 Dec 2013 10:48:01 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015