आप में से कोई यह जानता हैं - TopicsExpress



          

आप में से कोई यह जानता हैं कि पुलिस के हाथ में डंडा क्यों रहता हैं? किसी और अधिकारी केहाथ में क्यों नहीं रहता? आप किसी भी पुलिस के अधिकारी, constable के हाथ में डंडा देख सकते हैं। Constable हैं तो बड़ा डंडा होगा और बड़ा अधिकारी हैं तो छोटा rullहोगा। आप उनसे पूछिये कि आप के पास डंडा क्यों हैं, तो वो नहीं बता सकते की क्यों हैं। राजीव जी ने अपने एक व्याख्यान में बताया था कि Police Manuall में लिखा हुआ हैं कि सभी पुलिस अधिकारियों को डंडा लेना जरूरी हैं। उन्होंने बताया हैं कि Indian Police Act के 1860 के नियम के अनुसार सभी पुलिस वालों को एक अधिकार प्राप्त हैं जिसे कहते हैं Right to Offens. उसमें लिखा हुआ हैं कि इस कानून के अनुसार Police तो हैं अंग्रेजों की और डंडा जिस पर चलेगा वो हैं भारतीय लोग। तो उसके अनुसार पुलिस वाले जब चाहे तब किसी को भी पीट सकते हैं। इसके अनुसार पुलिस वालों को हमें मारने (Right to offens) का तो अधिकार हैं, लेकिन हमें अपना बचाव(Right to diffens) करने का अधिकार नहीं हैं। इस तरह से कोई भी पुलिस का अधिकारी जब चाहे तबकिसी पर भी डंडा चला सकता हैं। अगर पुलिस का कोई आदमी मेरे पर डंडा चलाता हैं और मैं उसका डंडा पकड़ लेता हूँ, तो केस मेरे पर दर्ज होगा कि मैंने पुलिस को उसका काम करने से रोका। यह कानून पूरे देश में वैसे का वैसा ही हैं। इसमें जब से लेकर अब तक कोई भी बदलाव नहीं किया गया हैं। दोस्तों इस बात को देश के कोने कोने में पहुचायें की हमारा देश का कानून अंग्रेजों की बेडियों में कितना जकडा हुआ हैं। भारत माता की जय।। यह मेरा लिखा हुआ पुराना लेख हैं। आज इसे आप सबके सामने लाने की जरूरत लगी तो आज इसे पोस्ट कर रहा हूँ। स्वदेशी अपनाओ और हिन्दू विरोधी राजनीति को खत्म करो
Posted on: Sat, 20 Jul 2013 14:12:49 +0000

Trending Topics



LESS TAX PAID = STRICTLY SMALL FAMILY I need

Recently Viewed Topics




© 2015