आभार उच्चतम न्यायालय ! - TopicsExpress



          

आभार उच्चतम न्यायालय ! वाइरल बुखार में आपके फैसलें ने बड़ा आराम पहुँचाया ! सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से राजनीति को साफ करने की आम आदमी की मुहिम को मदद मिलेगी ! FDR की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा में फिलहाल करीब एक तिहाई (161 सांसदों के) सांसदों के ऊपर आपराधिक मामले चल रहे हैं. उनमें से 78 यानी 15 प्रतिशत लोगों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं ! दागी लोगों को संसद तक पहुंचाने में सभी पार्टियों ने भरपूर रुचि दिखाई है. इन 161 दागी सांसदों की सूची में Cong के 44, BJP के 43, समाजवादी पार्टी के 9, बहुजन समाजवादी पार्टी के 6, जेडीयू के 8 और CPM के 3 सांसद हैं. ऐसा ही हाल राज्यसभा में देखा जा रहा है. 41 सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से 16 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. एडीआर की रिपोर्ट बताती है कि दिल्ली विधानसभा में भी आपराधिक छवि के लोगों की भरमार है. दिल्ली के 70 विधायकों में से 32 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से आठ के खिलाफ तो गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं. prabhatkhabar/news/938-story.html जनप्रतिनिधियों पर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला | PrabhatKhabar : Hindi News Portal to Eastern... prabhatkhabar सुप्रीम कोर्ट ने सांसद, विधायको की सदस्यता पर आज अहम फैसला किया है. सुप्रीम कोर्ट ने जनप्रतिनिधि कानून 8 (4) को निरस्त कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस कानून को निरस्त करते हुये कहा कि सांसद या विधायक के दोषी पाये जाने पर उसकी
Posted on: Thu, 11 Jul 2013 05:46:09 +0000

Trending Topics



ass="stbody" style="min-height:30px;">
Freelancing, Affiliate Freelancer September 22, 2013 at 05:30AM

Recently Viewed Topics




© 2015