आम आदमी पार्टी के - TopicsExpress



          

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कहते हैं की"कांग्रेस और बीजेपी एक समान है , दोनों ने देश को लूटा है" ............... .. ये Anti- BJP बनकर Pro- Congressi हैं .. आइये जानते हैं कैसे ?? 1. बीजेपी गौ हत्या के खिलाफ है , कांग्रेस इसका समर्थन करती है .. जहाँ बीजेपी की सरकार है वहां गाय के क़त्लखाने पर पाबंदी है | कांग्रस के राज्यों में गाय कत्लखाने पर सब्सिडी है ,, और इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी(AAP) चुप है ?? 2. बीजेपी काश्मीर से धारा 370 हटवाना चाहती है , लेकिन कांग्रेस इसे कायम रखना चाहती है .. और AAP इस मुद्दे पर चुप है ( प्रशांत भूसन काश्मीर को भारत से अलग करने की और सेना को हटाने की मांग करता है ) 3. बीजेपी FDI in RETAIL के खिलाफ थी, लेकिन कांग्रेस इसका समर्थन किया .. आम आदमी पार्टी इस पर चुप !! 4. बीजेपी में जो गलती करते हैं उनको तुरंत निष्काषित किया जाता है , कांग्रेस में ऐसा नहीं होता .. आम आदमी पार्टी में प्रशांत भूसन ,शशि भूषण पर भ्रस्टाचार के आरोप हैं .. लेकिन फिर भी चुप है ? 5. बीजेपी 5 करोड़ बंगलादेशी घुसपैठी के खिलाफ है .. कांग्रेस इसका समर्थन करती है, आजतक किसी भी congressi नेता और AAP पार्टी की तरफ से इन घुसपैठियों के खिलाफ क्यों बयान नहीं आया>>>मोदी ने कई बार इस मुद्दे को उठाया , क्या केजरीवाल के मुह से कभी सुना !!! 6. बीजेपी common civil code लाना चाहती है, लेकिन कांग्रेस इसके खिलाफ है .. AAP इस पर चुप है .. मुस्लिम वोट के लिए 7. बीजेपी आतंकवाद को निपटने के लिए POTA का कानून बनाया , लेकिन कांग्रेस के 2004 में आते ही इसे हटवा दिया .. क्योंकि इससे मुस्लिम जिहाद नहीं कर पाते ..AAP भी इसपर चुप है
Posted on: Wed, 02 Oct 2013 06:12:53 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015