आरएसएस आतंकी गतिविधियों - TopicsExpress



          

आरएसएस आतंकी गतिविधियों में संलिप्त है, वह बम बनाने का काम कर रही है, गांधी जी की हत्या में भी उसकी संलिप्ता पाई गई है, मक्का मस्जिद, अजमेर बम ब्लास्ट, समझौता एक्सप्रेस, मालेगांव बम विस्फोट, पिछले दिनों केरल कन्नूर जिले में बाईक पर हुआ विस्फोट, जिसमें संघ कार्यकर्ता की मौत हो गई, ये कुछ जीते जागते उदाहरण इसके अलावा खुद संघ के कार्यकर्ता दयानंद पांडेय ने भी इस बात को कबूल किया था कि उपोरक्त स्थानों पर बम विस्फोट आईएसआई की मदद से संघ ने कराये थे। ये बात हम भी संझते हैं, हम समझते हैं तो दिग्गी राजा भी समझते हैं, मगर दिग्गी की पार्टी इस बात को मानने को तैयार नहीं है, वह गृहमंत्री से संघ आतंकवाद संबंधित बयान पर माफी तो मंगवा सकती है लेकिन कार्रवाई नहीं कर सकती । ऐसे में दिग्गी की बातों को कौन सुने और क्यों दिग्गी ऐसी बात कहते हैं जिनको उनकी पार्टी ही मानने को तैयार नहीं, Admin - 10
Posted on: Fri, 26 Jul 2013 20:05:30 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015