आशाराम बापू .............के - TopicsExpress



          

आशाराम बापू .............के खिलाफ आरोप मैं कोई आशाराम बापू का भक्त नहीं हूँ, क्यूंकि मुझे बापू में बहुत अहंकार नज़र आता है, मगर जिस तरह मीडिया चैनल, खासतौर पर ए बी पी न्यूज़,बापू के खिलाफ मोर्चा खोले रहते हैं, वो मुझे सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि कहीं उन पर लगे आरोप किसी बड़े षड्यंत्र का हिस्सा तो नहीं है। जब काले जादू से बच्चों की हत्या का मामला उठाया गया था और बापू के बेटे को दोष दिया गया था, मेरे दिल में उसी समय से शंका हो गयी थी कि एक दिन अब बापू पर सीधा हमला होगा और वो हमला उन पर "बलात्कार" का आरोप लगा कर होगा। मेरी आशंका सही निकली और ऐसा ही हो गया। निम्न कुछ बाते हैं जो मुझे सोचने पर मजबूर करती है कि यह कोई षड्यंत्र हो सकता है:- 1. आरोप बापू समेत 4 लोगो पर लगाया गया है मगर सारे चैनल केवल बापू को ही निशाना बना रहे हैं, बाकि 3 अन्य लोगो का कोई जिक्र नहीं हो रहा ...यहीं दाल में कुछ काला नज़र आता है; 2. लड़की जोधपुर से कथित हादसे के बाद दिल्ली आई अपने माता पिता के साथ और यहाँ के एक बहु चर्चित बदनाम इलाके के थाणे में रिपोर्ट लिखाई, क्या कारण था कि पूरे जोधपुर में और राजस्थान में किसी थाणे में रिपोर्ट नहीं लिखाई गयी; 3. आरोप लगाया कि 14 अगस्त को लड़की के साथ बलात्कार हुआ मगर ताज्जुब है उसके बाद भी लड़की अपने माता पिता और अन्य परिजनों के साथ बापू से मिलने 18-20 अगस्त के रामलीला ग्राउंड के समागम में बापू से मिलने आई, आखिर क्यूँ और क्यूँ ना बापू से मिलने की बजाय पुलिस में शिकायत करायी गयी, बापू से मिल कर क्या करना था? 4. मीडिया में प्रोपेगंडा चलाने वाले यह भूल जाते है कि बापू एक करोड़पति आसामी है और मेरे यह मानना है कि अगर बापू ऐसी ही भोग विलास की इच्छा रखते हैं तो उनके पास ऐसे साधनों की कोई कमी नहीं है; 5. 16 दिसंबर के बलात्कार के बाद लोगो ने जंतर मंतर ही नहीं देश के अन्य प्रान्तों में भी जमकर प्रदर्शन किया था और सबसे आगे "केजरीवाल की आप" थी, अगर बापू के खिलाफ इस आरोप में दम होता तो "केजरीवाल" मीडिया की मदद से अब तक तो कोहराम मचा देता मगर ऐसा कुछ केजरीवाल ने नहीं किया। आखिर क्यूँ? क्या इसलिए कि वो भी जानता है कि आरोप में जान नहीं है? होने दीजिये जांच और अगर ये पता चलता है कि आरोप बे-बुनियाद हैं तो बापू के शिष्यों को मीडिया चैनल्स की ईंट से ईंट बजा देनी चाहिए। मैं पुनः कहता हूँ कि मेरा बापू से कोई लेना देना नहीं है बस मैं केवल सत्य को खोजने का प्रयास कर रहा हूँ। (सुभाष चन्द्र) 22/8/13
Posted on: Thu, 22 Aug 2013 15:30:51 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015