एक किसान था , जिसके पास दो - TopicsExpress



          

एक किसान था , जिसके पास दो जोडी हृष्ठ - पुष्ठ , शक्तिशाली , सुन्दर बैल थे । किसान उनके काम से बहुत खुश रहता था । एक दिन किसान खेत मे जुताई करने के बाद बैलों को घास खाने के लिए जंगल मे छोड दिया । जब शाम हुई तो घर तीन ही बैल ही वापस आए , एक बैल को न देख किसानचिंतित हो गया , वह जंगल की ओर भागा और जाकर देखा कि उसका बैल मृत पडा है , किसान ने उसके शरीर की जाँच की तो देखा कि बैल के पैर मे साँप के काटने कानिशान था । किसान वापस आ गया , वह अब उदास रहने लगा ..वह अपने बैलों को बहुत मानता था । वह तीनों बैलों के पास गया तो क्या देखा ? उसने देखा कि उनके आँखों से आँसू बह रहे थे , घास भी नही खाई । किसान उनके मूक प्रेम और सहानुभूति को देख आश्चर्य से भर गया । वह मन मे सोचा कि काश ऐसा ही प्रेमआज के लोंगों मे हो तो यहीं स्वर्ग की कामना साकार हो सकती है ।
Posted on: Sat, 29 Jun 2013 14:56:30 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015