एक जंगल था। उसमें में हर - TopicsExpress



          

एक जंगल था। उसमें में हर तरह के जानवर रहते थे। एक दिन जंगल के राजा का चुनाव हुआ। जानवरों ने शेर को छोड़कर एक बन्दर को राजा बना दिया। एक दिन शेर बकरी के बच्चे को उठा के ले गय। बकरी बन्दर राजा के पास गई और अपने बच्चे को छुड़ाने की मदद मांगी। बन्दर शेर की गुफा के पास गया और गुफा में बच्चे को देखा।पर अन्दर जाने की हिम्मत नहीं हुई। बन्दर राजा गुफा के पेड़ो पर उछाल लगाता रहा.. कई दिन ऐसे ही उछाल कूद में गुजर गए। तब एक दिन बकरी ने जाके पूछा .. " राजा जी मेरा बच्चा कब लाओगे.. ?" इस बन्दर राजा तिलमिलाते हुए बोले "हमारी भागदौड में कोई कमी हो तो बताओ "। OUR COUNTRY AND STATE IS PRESENTLY IN THE SAME CONDITION.......
Posted on: Sat, 21 Sep 2013 15:00:46 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015