एक बारी एक प्रोफेसर - TopicsExpress



          

एक बारी एक प्रोफेसर अमेरिका के हावर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ा रहा था ,वो प्रोफेसर भारतीय था ,तभी एक सउदी अरब का स्टूडेंट उस भारतीय प्रोफेसर से मिला और उससे कहा कि आपकी क्लास खत्म होने के बाद मैं आपसे मिलना चाहता हूँ कुछ बात करनी है ,प्रोफेसर ने कहा ठीक है क्लास खत्म होने के बाद मुझसे मिलना ,तो क्लास खत्म होने के बाद वो प्रोफेसर उस स्टूडेंट से मिला उस स्टूडेंट ने कहा कि - ' मैं सउदी अरब से हूँ और वहाँ पे मेरे कुछ दोस्त हैं जो कि आजकल इस विषय पर रिसर्च कर रहे हैं कि हिन्दुस्तान में आज भी 83% हिंदू कैसे जिन्दा हैं ?? " प्रोफेसर को उसका ये सवाल अजीब लगा ,प्रोफेसर ने पूछा कि - ' ये किस तरह का सवाल है और ये तुम क्यों जानना चाहते हो ?? ' तो उस स्टूडेंट ने कहा कि - ' हम ये इसलिए जानना चाहते हैं क्योंकि हम मुसलमानों का इस्लाम जब पहुंचा ईरान में तो उस समय वहाँ पे वहाँ के मूल निवासी के रूप में पारसी मौजूद थे ,हमने सिर्फ 15 साल के अंदर-२ उनके देश पे पूरा कब्जा कर लिया और हमने ईरान को सौ प्रतिशत पूरे का पूरा मुस्लिम देश बना दिया उसके बगल के देशों में जैसे कि मेसोपटेमिया, बैबिलियोन आदि पे कब्जा करके ईराक बना और हमने सिर्फ 17 सालों के अंदर-२ वहाँ के मूल निवासियों का कत्ले-ऐ-आम करके ईराक को भी सौ फीसदी मुस्लिम देश बना दिया ऐसे ही दुनिया के पचास से ज्यादा देशों में हमारी बहुसंख्या होते ही हम उन्हें मुस्लिम देश बना चुके हैं लेकिन ये हिन्दुस्तान अकेला ऐसा देश रहा जिस पर कि 800 साल राज करने के बाद भी हम इसे अभी तक भी सौ फीसदी मुस्लिम देश नहीं बना पाए और यहाँ के मूल निवासी हिंदुओं को खत्म नहीं कर सके आज भी हमने सुना है कि भारत में बहुसंख्या में हिंदू हैं ना कि मुस्लिम ,जिस देश पर 800 साल हम मुसलमानों का राज रहा हो और 200 साल ईसाइयों ( यानी अंग्रेजों ) का उस देश कि जनसंख्या आज भी 83% हिंदू है ,ये सोच-सोचकर हमारा दिमाग चकराता रहता है कि ऐसा कैसे सम्भव हुआ और इस हिंदू धर्म में ऐसी क्या खास बात है कि हमारा इस्लाम 800 सालों के बाद भी इसे मिटा नहीं सका ?? ' क्या आप जानते हैं वो भारतीय प्रोफेसर जिनसे कि सउदी अरब के उस स्टूडेंट ने ये दिलचस्प सवाल पूछा था वो कौन थे , वे थे डॉक्टर सुभ्रमण्यम स्वामी जिन्हें कि हम आज 2G घोटाले पर खान्ग्रेस सरकार कि बैंड बजाने वाले व्यक्ति के रूप में जानते हैं और स्वामी जी ने उसे इसका क्या कारण बताया ये जानने के लिए इस विडियो को देखें - https://youtube/watch?v=oCw0xuCBsIU
Posted on: Thu, 26 Sep 2013 07:41:07 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015