एक बुढिया एक हजार का नोट - TopicsExpress



          

एक बुढिया एक हजार का नोट लेकर दुकानदार के पास गई। वहाँ से उसने 200 रुपए का सामान लिया दुकानदार के बुढिया से हजार रुपए लेकर 200 रुपए का सामान दे दिया। लेकिन दुकानदार के पास एक हजार रुपए के छुट्टे नहीं थे, इसलिए वह पड़ोस की दुकान से एक हजार रुपए देकर छुट्टे रुपए लेकर आ गया। और उसने बुढिया को 800 रुपए और 200 का समान दे दिया। तत्पश्चात वो पीछला दुकानदार एक हजार का नोट लेकर वापस आ गया और कहा कि यह एक हजार का नोट नकली है। तो पहले दुकानदार ने उसको अपने पास से हजार रुपए देने पड़े। तो बताइए कि पहले दुकानदार को कितने रुपए का नुकसान का सामना करना पड़ा??? Gd mrng frndsssss -: jeetu faujdar जाट भरतपुर वाला
Posted on: Fri, 30 Aug 2013 05:35:58 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015