कांग्रेस को अब पटेल - TopicsExpress



          

कांग्रेस को अब पटेल क्यों याद आए? मोदी ने आज अहमदाबाद में प्रधानमंत्री मनमोहन की मौजूदगी में कहा कि अगर सरदार पटेल देश के पहले पीएम होते तो देश की तकदीर और तस्वीर अलग होती, इसपर मनमोहन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि पटेल कांग्रेसी और सेक्युलर थे. मनमोहन ने यह भी कहा कि दुनिया जिस अखंड भारत को जानती है उसकी बुनियाद रखने में सरदार पटेल का बहुत बड़ा योगदान था. सवाल है कि कांग्रेस को अब पटेल क्यों याद आए? रात नौ बजे इसी मुद्दे पर बहस है.. आप अपनी राय पोस्ट करें.. हम उसे टीवी स्क्रीन पर दिखाएंगे.
Posted on: Tue, 29 Oct 2013 14:39:48 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015