कांग्रेस को वोट देने के 13 - TopicsExpress



          

कांग्रेस को वोट देने के 13 कारण… 1. हम कांग्रेस को इसलिए वोट दे क्योंकि वो गौ-हत्या की कम्पनियों को सब्सिडी दे कर पूरे देश में गौ माता की हत्या करवा रही है… 2. हम कांग्रेस को इसलिए वोट दे क्योंकि हिन्दुओ को आतंकवादी बताया गया है… 3. हम कांग्रेस को इसलिए वोट दे क्योंकि देश में महंगाई बढ़ाई और गरीबो का मजाक बनाया है… 4. हम कांग्रेस को इसलिए वोट दे क्योंकि पाकिस्तानी सैनिक देश के जवानो का सर काट के ले गए और हमें नपुंसक साबित कर दिया… 5. हम कोंग्रेस को वोट इसलिए दे क्यों की वो देश के गद्धारो को पनाह देती है… 6. हम कांग्रेस को वोट इसलिए दे क्योंकि वो जातियों को अलग अलग बाँट कर हिन्दुओ को आपस में लड़वाती है… 7. हम कांग्रेस को वोट इसलिए दे क्योंकि उसने बंगलादेशियो को देश में घुसाकर हजारो हिन्दुओ को मरवा दिया… एक और कश्मीर जैसी घटना करवाना चाहती है… 8. हम कांग्रेस को वोट इसलिए दे क्योंकि उसे अरबो-खरबो के घोटाले करने में महारत हासिल है… 9. हम कांग्रेस को इसलिए वोट दे क्यूंकि इस देश के लोगो को और देश को, सब देशो से पीछे रख दिया… भाई आज देश की हालत ऐसी है की पाकिस्तान जैसा टुच्चा देश भारत को आँखे दिखा रहा है । 10. हम कांग्रेस को इसलिए वोट दे क्यूंकि भारत में आतंकवादी खुले आम घूम रहे है । हमारी बहन बेटिया खुले आम रेप की जा रही है । 11. हम कांग्रेस को इसलिए वोट दे क्यूंकि आज का युवा पूरी जिंदगी कमाने के बाद भी अपने शौक पूरे नहीं कर पा रहा है । बड़ी बड़ी पढ़ाई करने के बाद भी एक छोटी सी नोकरी करके अपने दिन निकाल रहा है। 12. हम कांग्रेस को इसलिए वोट दे क्यूंकि इस सरकार से देश का जवान और किसान दुखी है। देश के युवक-युवती दुखी है। देश के व्यापारी -Servicemen दुखी है। देश का हर व्यक्ति दुखी है । 13. हम कांग्रेस को इसलिए वोट दे क्यूंकि 60 सालो के कांग्रेस के रावण-राज में न घर सुरक्षित है न सीमा… जय हिन्द… वंदेमातरम…
Posted on: Thu, 28 Nov 2013 03:23:40 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015