“कांग्रेस पार्टी का आलाप - TopicsExpress



          

“कांग्रेस पार्टी का आलाप और आज का नवयुवक” जब भी कोई यह बताये कि पिछले दशक में गुजरात में कृषि विकास दर 10 से 11 प्रतिशत रही है ... तो कांग्रेस का आलाप केवल 2002 के दंगे ............... जब भी कोई यह बताये कि मोदी राज में गुजरात ने एशिया का सबसे बड़ा सौर उर्जा संयंत्र लगवाया गया है तो कांग्रेस का आलाप केवल 2002 के दंगे.................... जब भी कोई यह बताये कि देश में केवल गुजरात ही एक ऐसा राज्य है जहाँ लगभग सभी गाँव में बिजली 24X7 और साल के 365 दिन मौजूद होती है ... तो कांग्रेस का आलाप केवल 2002 के दंगे ............... जब कोई बताता है कि विश्व बैंक की सन 2011 की रिपोर्ट में साफ़ तौर पर कह गया है कि गुजरात राज्य की सभी सड़कें अंतर्राष्ट्रीय स्तर की हैं .... तो कांग्रेस का आलाप केवल 2002 के दंगे ............... जब कोई कहता है कि गुजरात देश में ऐसा पहला राज्य है जहाँ पर राज्य के 18,000 गाँव तीव्र गति वाले इंटरनेट और ब्रॉड बैंड से पूर्णतया सुसज्जित हैं ... तो कांग्रेस का आलाप केवल 2002 के दंगे ............... जब कोई कहता है कि फोर्ब्स पत्रिका के श्रेणी निर्धारण मानकों से अहमदाबाद भारत का सबसे प्रगतिशील और दुनिया में तीसरे नंबर पर है ... तो कांग्रेस का आलाप केवल 2002 के दंगे ............... जब कोई कहे कि गुजरात में पर्यटन उद्योग पहले से कहीं जयादा तेजी से तरक्की कर रहा हैं तो तो कांग्रेस का आलाप केवल 2002 के दंगे ............... जब कोई कहता है कि केन्द्रीय सरकार के श्रमिक विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात में बेरोजगारी देश के अन्य प्रदेशों के मुकाबले में बहुत कम है तो तो कांग्रेस का आलाप केवल 2002 के दंगे ............... जब नरेन्द्र मोदी को देश के सभी मत सर्वेक्षण एवं पूर्वानुमान रिपोर्टें बारम्बार यही कहते हैं कि वर्तमान में नरेन्द्र मोदी देश में सबसे अधिक लोकप्रिय नेता हैं तो तो कांग्रेस का आलाप केवल 2002 के दंगे ............... जब कोई यह कहता है कि सन 2002 से लेकर सन 2013 के दस वर्षीय काल पूर्ण रूप से दंगा मुक्त रहा है ...तो कांग्रेस का आलाप फिर भी केवल 2002 के दंगे ............... किन्तु जब कोई उनको उनका पूरा इतिहास याद दिलाये कि कांग्रेस शासन एवं कम्युनिस्टो के शासन में इतने ज्यादा दंगे हुए हैं जो नीचे दिए जा रहे हैं .... 1947 बंगाल 1964 राउरकेला 1967 रांची 1969 अहमदाबाद 1970 भिवाडी 1979 जमशेदपुर 1980 मुरादाबाद 1983 नेली असम 1984 दिल्ली में सिखों का नरसंहार 1984 उत्तरप्रदेश के कानपूर शहर में सिखों का नरसंहार 1984 हरियाणा में सिखों का नरसंहार 1984 बिहार में सिखों का नरसंहार 1984 भिवाडी 1985 गुजरात 1986 अहमदाबाद 1987 मेरठ 1989 भागलपुर 1990 हैदराबाद 1992 मुंबई 1992 अलीगढ 1992 सूरत यह सब बताते ही कांग्रेस पार्टी तुरंत ही बहरी और गूंगी हो जाती है कोई जवाब नहीं देती है .................. क्योंकि इन सब दंगों में हुए नरसंहार और गरीब लोगों के नुक्सान के सम्बन्ध में इनके पास कोई जवाब ही नहीं है ... आज का नव युवक बारम्बार एक ही आलाप 2002 ...में रूचि नहीं रखता है बल्कि अब वह सन 2022 में रूचि रखता है.... Col Yogeshwar Dayal Tyagi ji ki wall se आप सब कि क्या राय है...??
Posted on: Sun, 15 Sep 2013 03:11:46 +0000

Recently Viewed Topics




© 2015