कौन है पुरुष (who is a - TopicsExpress



          

कौन है पुरुष (who is a male) ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ ¤ भगवान की ऐसी रचना जो बचपन से हीत्याग और समझौता करना सीखता है । ¤ वह अपने चॉकलेटस का त्याग करता है बहन के लिये । ¤ वह अपने सपनो का त्याग कर माता- पिता की खुशी के लिये उनके अनुसार कैरियर चुनता है। ¤ वह अपनी पूरी पॉकेट मनी गर्ल फ़्रेंड के लिये गिफ़्ट खरीदने में लगाता है । ¤ वह अपनी पूरी जवानी बीवी-बच्चों के लिये कमाने में लगाता है । ¤ वह अपना भविष्य बनाने के लिये लोन लेता है और बाकी की ज़िंदगी उस लोन को चुकाने में लगाता है । ¤ इन सबके बावजुद वह पूरी ज़िंदगी पत्नी, माँ और बॉस से डांट सुनने में लगाता है । ¤ पूरी ज़िंदगी पत्नी, माँ, बॉस और सास उस पर कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं । ¤ उसकी पूरी ज़िंदगी दुसरो के लियेही बीतती है । और बेचारा पुरुष ~~~~~~~~~~ ¤ बीवी पर हाथ उठाये तो "बेशर्म" । ¤ बीवी से मार खाये तो "बुजदिल" । ¤ बीवी को किसी और के साथदेख कर कुछ कहे तो "शक्की" । ¤ चुप रहे तो "डरपोक" । ¤ घर से बाहर रहे तो "आवारा" । ¤ घर में रहे तो "नाकारा" । ¤ बच्चों को डांटे तो"ज़ालिम" । ¤ ना डांटे तो "लापरवाह" । ¤ बीवी को नौकरी करने से रोके तो"शक्की" । ¤ बीवी को नौकरी करने दे तो बिवी की "कमाई खाने वाला" । ¤ माँ की माने तो"चम्मचा" । ¤ बीवी की माने तो "जोरु का गुलाम"। पूरी ज़िंदगी समझौता, त्याग और संघर्ष में बिताने के बावजुद वह अपने लिये कुछ नहीं चाहता । ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ इसलिये पुरुष की हमेशा इज़्ज़त करें । पुरुष ,बेटा, भाई, बॉय फ़्रैंड, पति, दामाद, पिता हो सकता है, जिसका जीवन हमेशा मुश्किलों से भरा हुआ है । अब लाइक करके के अपना कर्त्तव्य भी निभाओ ।
Posted on: Sun, 01 Sep 2013 15:56:06 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015