कभी कभी आंखें सैकेंड के - TopicsExpress



          

कभी कभी आंखें सैकेंड के सौंवे हिस्‍से में ही कुछ मासूम से संवाद कर जाती हैं जिनके लिए शब्‍दों की जरूरत नहीं होती. आंखों की अपनी भाषा होती है जिसे होठों की मुस्‍कुराहट के हजारों कोणों के साथ जोड़ कर पढें तो पूरा शास्‍त्र लिखा जा सकता है. कभी-कभी तो ऐसा लगता है कि होठ नहीं बल्कि आंखे मुस्‍कुरा रही हों.....यूं भी होठों की अपनी सीमा है, ये वो बात कभी नहीं कह सकते जो आंखें बिना कुछ कहे कह देती हैं. बिना एक दूसरे को जाने ही आदमी इस भाषा में दूसरे के बारे में कितना कुछ जान लेता है ! © "U Turn" a Novel by Saurabh Arya and Vinit K. Bansal
Posted on: Mon, 08 Jul 2013 09:57:34 +0000

Trending Topics




© 2015