कलम उठा ही ली है तो धर्म - TopicsExpress



          

कलम उठा ही ली है तो धर्म लिखूंगी....," वेदों का ज्ञान, गीता का मर्म लिखूंगी....,। "उद्वेलित होना काफी नहीं, अब कर्म करो....," राष्ट्र- हित में जीओ, राष्ट्र-हित ही धर्म करो....। "" राष्ट्र सर्वोपरि है, यही महाभारत और गीता का सार है....," इसकी रक्षा में पितामह इश्वर से भी लड़ने को तैयार है...,। " कर्महीन को नपुंसक बताया था....," बंसी छोड़ कृष्ण ने रणभेरी शंख बजाया था...,। " इसलिए खाली मत बैठो, यौवन न गंवाओ....," ओ गर्म खून वालों,माँ की लाज बचाओ...,। " हर ह्रदय को जोश से भर दो....," जो भारत माता कि जय ना बोले, उसका सर धड से अलग कर दो...॥ ॥....वन्दे मातरम्....जय हिन्द.... माँ भारती...॥............. sabhar -- menka ak hinduwadi
Posted on: Mon, 08 Jul 2013 09:27:30 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015