कवाल काण्ड को लेकर दोनों - TopicsExpress



          

कवाल काण्ड को लेकर दोनों पंचायत टली,15 दिन का दिया प्रशासन को समय: मुज़फ्फरनगर-कवाल में हुई घटना के विरोध में कल [आज] होने वाली दोनों पंचायत स्थगित हो गयी है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के आवास पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र दुबे और भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत व जानसठ चेयरमैन यनेश तंवर की उपस्थिति में हुई मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि कल होने वाली पंचायत 15 दिन के लिए स्थगित कर दी गयी । जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया कि सभी के साथ न्याय होगा,किसी निर्दोष का उत्पीडन नहीं होने दिया जायेगा ।इस अवसर पर सहंसर पाल प्रधान मंफोडा,ब्रजवीर सिंह जिला पंचायत सदस्य,उदयवीर प्रधान सिखेडा,टीतू प्रधान जन्धेदी,कुसुम पाल प्रधान बेहडा आस्सा,रवि किरण प्रमुख जानसठ,हरेन्द्र नहटौर,चन्द्र पाल फौजी,अशोक बालियान,अमित सिखेडा आदि उपस्थित थे । दूसरी तरह मौलाना नसीर ने बताया कि चूँकि हिन्दू समाज की पंचायत स्थगित हो गयी है इसलिए उन्होंने भी सभा स्थगित कर दी है । dlvr.it/3tWPj3 Sabhar: RB
Posted on: Fri, 30 Aug 2013 16:42:08 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015