कृपया मन्दिरो में दान - TopicsExpress



          

कृपया मन्दिरो में दान देने वाले हिन्दू भाई-बहन सुप्रीम कोर्ट की ये न्यूज़ अवश्य पढ़े.... आप सोचते हैं कि मन्दिरों में किया हुआ दान, पैसा/सोना,..इत्यादि हिन्दू धर्म के उत्थान के लिए काम आ रहा है ओर आपको पुन्य मिल रहा है तो आप निश्चित ही बड़े भोले... हैं। कर्नाटक सरकार के मन्दिर एवं पर्यटन विभाग (राजस्व) द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 1997 से 2002 तक पाँच साल में कर्नाटक Congress सरकार को राज्य में स्थित मन्दिरों से “सिर्फ़ चढ़ावे में” 391 करोड़ की रकम प्राप्त हुई, जिसे निम्न मदों में खर्च किया गया- 1) मुस्लिम मदरसा (Terrorist Trainng centre) उत्थान एवं हज मक्का मदिना सब्सिडी, विमान टिकट – 180 करोड़ (यानी 46%) 2) ईसाई चर्च को अनुदान (To convert poor Hindus into Christian) – 44 करोड़ (यानी 11.2%) 3) मन्दिर खर्च एवं रखरखाव – 84 करोड़ (यानी 21.4%) 4) अन्य – 83 करोड़ (यानी 21.2%) कुल 391 करोड!!!!! ये तो सिर्फ एक राज्य का हिसाब हैं.... सबसे अमीर- तिरुपति बालाजी, शिर्डि साइबाबा, ये दोनों मन्दिर सरकार के कब्जे में है.... हर रोज हजारों करोड़ों पैसा/सोना दान ...सच हिन्दुओं को ही पता नहीं चलेगा... भगवत् गीता मे श्री कृष्ण ने बताया हैं कि दान देते वक्त अपनी विवेक बुद्धि से दान दे...ताकि वह समाज/देश की भलाई में इस्तेमाल हो, नहीं तो दानीपाप का ही भागीदार है.... फिर आप कहा दान दे रहे हो । जहाँ से आप सब कुछ माँगने जाते हो । क्या वहाँ देकर आप अपने दाता का अपमान नहीं कर रहे ???? हिन्दुओं के पैसों से, हिन्दुओं के ही विनाश का षड्यंत्र ६० साल से चल रहा है, ओर यह सच्चाई हिन्दुओं को पता ही नहीं.... कृपया अधिक से अधिक हिन्दुओ को भेजे तथा उन्हें जागरूक करें.....
Posted on: Sat, 09 Nov 2013 11:03:57 +0000

Recently Viewed Topics




© 2015