क्या एक मौका ARVIND KEJRIWAL की नई " - TopicsExpress



          

क्या एक मौका ARVIND KEJRIWAL की नई " आम आदमी पार्टी " को नही मिलना चाहिए ?. आज हमारे मुल्क में भ्रष्टाचार की जड़ें जो इतनी मज्बूत है , जो चारों तरफ लूट मची हुई है , आज जो राजनीती का इतना गहरा पतन हुआ है इसके लिए यहाँ के अच्छे लोग ही जिमेंवार है .यहाँ के बड़े बड़े बुद्धिजीवी जो कोई विकल्प न दे कर सिर्फ खाली पीली आलोचना करते रहते है , जो राजनीती में कोई सक्रिय भूमिका न निभा कर बुरे आदमियो के लिए जगह खाली छोड़ देते है और भ्रष्ट लोग इस खाली पड़ी जगह को चुनाव जीत कर भर देते है और बड़ी आसानी से सत्ता पर कब्जा कर लेते है . जनता बेबस हो कर इस लोकतंत्र के नाम पर हो रहे पाखंड को पांच साल तक झेलती रहती है और राजनीती को कोसती रहती है .अब बताओ आम आदमी इस हालात में करे तो क्या करे ?. क्या यहाँ पहले से मोजूद दो विकल्पों में से किसी एक या तो कांग्रेस ( UPA ) को या BJP ( NDA ) को चुने या अभी अभी नए बने तीसरे विकल्प आम आदमी पार्टी को अजमाए . पहले के दोनों ही विकल्प भ्रष्ट और अच्छा शाशन देने के मामले में असफल हो चुके है . जनता द्वारा अजमाए जा चुके है . जनता इन सभी दलों को जन-लोकपाल BILL ,राजनीती का अपराधी-करन , अपराधी सांसद की सदस्यता रद्द करने के मामले पर और RTI के मसले पर देख चुकी है . फिर क्यों न अब आम आदमी नए बने विकल्प आम आदमी पार्टी को मौका दे और इस तीसरे नये विकल्प को चुनाव में जीतायें . वैसे भी हमारे आम आदमी के पास इस के इलावा और चारा भी क्या है और हमारे पास खोने को भी क्या है ?. हम इस तीसरे नये विकल्प आम आदमी पार्टी से कोई आशा तो कर सकते है . हमारे पास आम आदमी पार्टी पर भरोसा ना करने का कोई भी कारण तो नही है . नया विकल्प आम आदमी पार्टी सिर्फ सत्ता पाने के लिए ही नही लड़ रहा , हम जानते है के इस पार्टी का मूल आधार , मूल agenda राजनीतिक व्वस्था परिवर्तन का है .इस पार्टी का नाहरा SLOGAN भ्रष्टाचार मुक्त भारत है . Dharmesh Prem.
Posted on: Mon, 16 Sep 2013 09:03:57 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015