क्या कहती है LAL KITAB क्या - TopicsExpress



          

क्या कहती है LAL KITAB क्या कहती है लाल किताब दोस्तों लाल किताब के बारे मे जितनी भी गलत फेह्मिया है , उतनी किसी ज्योतिष को लेकर नहीं है.कोई इसको चमत्कार कहता है कोई इससे डरता हैयदि सिर्फ एक वाकया मे लालकिताब के बारे मे कहूँ तो “ लाल किताब भविष्य बताती नहीं है , भविष्य बनती है “ हर इन्सान को अपनी परम्परों से जोडती है. लाल किताब के बारे मे एक बात और कही जाती है इसमें राशी नक्षत्र नहीं माना जाता और नहीं नवमांश, दशमांश इत्यादि का प्रयोग होता है. इसका मतलब हुआ की २ घंटे के अन्तराल मे जितने जातक पैदा होंगे सब का एक ही भविष्य होगा लाल किताब के अनुसार . क्यूंकि सबकी एक ही कुंडली निकल कर आयेगी. इसका जबाव मे येही दूंगा की लाल किताब भविष्य बताती नहीं , बनाती है . चलिए एक उद्धरण देता हु --- 2 जुड़वाँ बचों ने जनम लिया , दोनों का गुरु खाना नो. २ मे है. जाहिर है की लाल किताब के अनुसार तो सभी गृह और कुंडली की स्तिथि एक ही होगी दोनों बचों मे. अगर मे एक ही गृह की बात करता हु तो लाल किताब कहती है “ मीठी का काम करे तो सोना और सोना का काम करे तो मीठी “ यानि जातक सोने का काम करेगा तो नुकसान होगा और मीठी का काम करेगा तो फायदा होगा . अब यहाँ लाल किताब यह नहीं कहती की ये जातक सोने का काम करेगा और वो जातक मीठी का काम करेगा या दोनों एक ही काम करेंगे या उसको नुक्सान होगा या फायदा होगा. ऐसी कोई भविष्यवानी नहीं कर रही . यहाँ तो जातक को कर्मानुसार उसका फल बता दिया . यदि ये कार्य करेगा तो यह फल और वो करेगा तो वो फल . कर्म करना इंसान के हाथ मे. अब जो बचा सोने का काम करेगा उसको नुक्सान होगा , जो बचा मीठी का काम करेगा उसकी तरक्की होती जाएगी . इस तरह से जुड़वाँ बचो की किस्मत अलग अलग हो जाएगी . यहाँ लाल किताब मे किसी को भविष्य तो नहीं बताया लेकिन कर्म बता दिया जिसको करके जातक अपना भविष्य बता सकता है . इसी तरह शनि १० वाले के लिए कहा जाता है की यदि जातक घुमने फिरने वाले काम करेगा तों कोई लाभ नहीं आयेगा. यदि जातक एक जगह टिक कर होने वाले काम करेगा तों खुभ लाभ होगा . अब जो जातक घुमने फिरने वाला कर्म करता है, वो उन्नति नहीं करेगा . मतलब यहाँ यदि लाल किताब की सावधानिया देख कर चला जाये तों जातक का भविष्य बन सकता है . एक बार फिर कहुगा की लालकिताब भविष्य बताती नहीं है , बनाती है TO READ MORE ARTICLES, PLEASE LIKE MY PAGE facebook/astrologyfact
Posted on: Sun, 29 Sep 2013 04:30:46 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015