खबर सुनने मेँ आ रही है की - TopicsExpress



          

खबर सुनने मेँ आ रही है की तमिलनाडू मेँ होने वाली मोदी जी की रैली मेँ "द रजनीकाँत" उनके साथ स्टेज पर होँगे. मैँ ये सोच रहा हूँ कि जब पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिँह सर के रेवाड़ी मेँ मोदी जी के साथ स्टेज साझा करने के बाद जब काँग्रेसी पगला गये और नीचता पर उतरकर देश की सुरक्षा को ताक पर रखते हुए जनरल वीके सिँह के खिलाफ इँडियन एक्सप्रेस नामक अखबार व मनमोहन सिँह के रिश्तेदार जनरल बिक्रम सिँह का इस्तेमाल कर CBI तोता पीछे लगाने वाली है तो तब रजनीकाँत के केस मेँ क्या ये उनकी साउथ मेँ बनी मूर्तियाँ तुड़वाएँगे या उनके पीछे आयकर, CBI, ईडी को छोड़ेँगे? वैसे आपको बता दूँ रजनीकाँत एसिया के सबसे महँगे एक्टर हैँ जिन्होने अपनी मूवी शिवाजी के लिए 26 करोड़ रुपये बतौर एक्टर लिए थे. लेकिन इससे पहले आप उनके बारे मेँ कुछ गलत सोचेँ मैँ आपको बता दूँ कि रजनीकाँत इकलौते ऐसे एक्टर हैँ जो अपनी कमाई का 70-80% समाजसेवा और चैरिटी मेँ देते हैँ. #Cheapcongressi #totacbi
Posted on: Sun, 22 Sep 2013 04:51:15 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015