गुजरात के मुख्यमंत्री - TopicsExpress



          

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की स्थिति में मतों के संभावित ध्रुवीकरण को रोकने तथा अल्पसंख्यक समुदायों में बीजेपी की स्वीकार्यता बढ़ाने के मद्देनजर अल्पसंख्यकों पर लाए जा रहे विजन डॉक्यूमेंट को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘पूरी रजामंदी’ है. ऐसा बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा का कहना है. पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी ने कहा, ‘अल्पसंख्यकों के उत्थान को लेकर लाए जा रहे इस विजन डॉक्यूमेंट की पहल करने से पहले हमने नरेंद्र मोदी और पार्टी के दूसरे शीर्ष नेताओं से बात की. इसे लेकर मोदी और पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की पूरी रजामंदी है.’ इस विजन डॉक्यूमेंट को बनाने के लिए पार्टी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी की अध्यक्षता में एक कार्य समूह गठित किया गया है. इसमें पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और खुद अंसारी शामिल हैं. अंसारी ने कहा, ‘हमारी इस कोशिश और कांग्रेस के दावों में सबसे बड़ा फर्क है कि वो तुष्टीकरण करते हैं, जबकि हम वास्तव में अल्पसंख्यकों की समस्याओं को सामने लाकर उत्थान का रास्ता दिखाना चाहते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘इसमें मुख्य रूप से मुसलमानों के शैक्षणिक और आर्थिक विकास पर जोर दिया जाएगा. इसे हम अगस्त तक लोगों के सामने लाना चाहते हैं.’ माना जा रहा है कि मोदी के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार बनने की स्थिति में मतों के संभावित ध्रुवीकरण को रोकने तथा अल्पसंख्यकों में पार्टी की छवि को स्वीकार्य बनाने की कोशिश के तहत बीजेपी ने यह पहल की है. अंसारी ने कहा, ‘ऐसा बिल्कुल नहीं है कि हमारी पार्टी को अभी अल्पसंख्यकों की याद आई है. हम हमेशा से सभी के विकास की बात करते हैं. परंतु हमारी और दूसरे दलों की भाषा में अंतर होता है. वे तुष्टीकरण करते हैं, जबकि हम उनके विकास के वास्तविक मुद्दों पर जोर देते हैं. सच्चर कमेटी की रिपोर्ट 2006 में आई थी और वह कागजों तक ही सिमटकर रह गई है.’ गुजरात हज समिति के अध्यक्ष और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव सूफी एम.के. चिश्ती इससे इत्तेफाक नहीं रखते कि मोदी के प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनने से मतों का ध्रुवीकरण होगा. चिश्ती का दावा है, ‘नरेंद्र मोदी के शासनकाल में गुजरात के भीतर मुसलमानों का विकास हुआ है. उनके नेतृत्व में गुजरात के स्थानीय निकायों में 200 से अधिक मुसलमान जीते और राज्य में हमें मुसलमानों ने बड़े पैमाने पर वोट दिया. अब पूरे देश में हमें अल्पसंख्यक स्वीकार करेंगे. विजन डॉक्यूमेंट से पूरी स्थिति साफ हो जाएगी कि हम अल्संख्यकों के लिए क्या करने वाले हैं.’ यह पहला मौका है जब अल्पसंख्यकों को केंद्र में रखकर बीजेपी कोई दस्तावेज पेश करने वाली है. हाल के दिनों में उसने अल्पसंख्यकों तक पहुंच बनाने का प्रयास तेज किया है. इसी क्रम में पहले जयपुर और फिर दिल्ली में अल्पसंख्यक सम्मेलन का आयोजन किया गया. और भी... aajtak.intoday.in/story/mission-2014-bjp-to-launch-vision-document-for-muslims-1-734734.html
Posted on: Mon, 01 Jul 2013 05:38:08 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015