छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार - TopicsExpress



          

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सरसीवां थाना क्षेत्र में एक दलित लड़की से बलात्कार का मामला सामने आया है .बलात्कारी भाजयुमो का युवा नेता व राईस मिलर नरेश चंद्रा है .पीडिता आशा कुर्रे ग्राम बालपुर की रहने वाली है .वो दसवीं कक्षा में पढ़ती है .भाजयुमो नेता ने अपने रसूख और पहुँच का पूरा फायदा उठाते हुए मामले को दबाने की पूरी कोशिश की है .स्थानीय पुलिस और अखबार और चैनलों के संवाददाताओं को करीब 10 लाख रुपया बांटा गया है .इस कारण ये मामला मीडिया में नहीं आ पाया है .लड़की के पिता का देहांत हो चूका है और अत्यंत ही गरीब परिवार से है .भाजयुमो नेता द्वारा लड़की और उसकी माँ को जान से मारने की धमकी दी गई है .घटना 3 अगस्त की है .मेरे द्वारा इस मामले की शिकायत हरिजन विशेष थाना एवं पुलिस के आला अधिकारीयों से की गई है .बावजूद इसके एक मंत्री के शह पर आरोपी को बचाया जा रहा है !
Posted on: Mon, 07 Oct 2013 10:47:52 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015